Sony IMC890 प्राइमेरी सेंसर वाले Oneplus के फीचर्स को देखते ही VIVO और Oppo की उड़ान होगी कम,देखे डिटेल,oneplus के इस स्मार्टफोन में मिलेंगे अमेजिंग फीचर्स,जो बहुत जल्द लांच होने वाला है,आइये आपको इस स्मार्टफोन की लीक हुई जानकारी आपको बताते है,तो बने रहिये हमारे साथ-
Sony IMC890 प्राइमेरी सेंसर वाले Oneplus के फीचर्स को देखते ही VIVO और Oppo की उड़ान होगी कम,देखे डिटेल
Read Also: Corning Gorilla Glass 7 Protection और 60Hz रिफ्रेश रेट वाला नोकिया के धासु फ़ोन को देखते ही Vivo को लगे झटके
ONE PLUS NORD CE3 Tripple Camra
कैमरे के तौर पर रिपोर्ट में बताया गया है कि वनप्लस नॉर्ड CE3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल Sony IMC890 प्राइमेरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मिलता है. फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा होने की उम्मीद है, जिसे डिस्प्ले के टॉप पर होल पंच कटआउट में दिया जाएगा.
चार्जिंग स्पीड भी होगी धांसू
पावर के लिए आने वाले फोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो कि 80W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया जाएगा. आने वाले नॉर्ड CE 3 में कनेक्टिविटी के तौर पर डुअल-बैंड, Wifi 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ और USB, Type-C पोर्ट मिलेगा.
Sony IMC890 प्राइमेरी सेंसर वाले Oneplus के फीचर्स को देखते ही VIVO और Oppo की उड़ान होगी कम,देखे डिटेल
Nord 3 जल्द करेगी लांच
इसके अलावा ये भी उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द नॉर्ड 3 फोन को भी लॉन्च करेगी, जो कि नॉर्ड 2 के सक्सेसर के रूप में पेश किया जाएगा. उम्मीग की जा रही है कि नॉर्ड 3 को जून से जुलाई के बीच में लॉन्च किया जा सकता है.