सोना चांदी का नया रेट जारी कर दिया गया है और आज सोना चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आज मार्च के पहले दिन ही सोने चांदी के रेट में बढ़ोतरी हो गई है.
आज 22 ग्राम सोना प्रति 10 ग्राम ₹51600 की दर से बिक रहा है और मंगलवार को यह ₹51500 था. यानी कि आज सोना के रेट में ₹100 की बढ़ोतरी हो गई है.बात अगर 24 कैरेट गोल्ड की करें तो आज प्रति 10 ग्राम 56270 रुपए हो गए हैं. चांदी का भाव 1 किलो ₹51600 है.
शादी सीजन में सोने चांदी के कीमतों में हुई बढ़ोतरी, देखिए सोना चांदी का ताजा रेट
कई राज्यों में आज चांदी की कीमतें स्थिर देखने को मिल रही है. आपको बता दें कि 999 शुद्धता वाली 1 किलो चांदी का रेट ₹66800 है और कल भी चांदी का रेट यही था. नोएडा में 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का कीमत ₹51600 है.
Also Read:शादी सीजन में सस्ता हुआ सोना,आज Gold-Silver के कीमत में हुई गिरावट,देखें गोल्ड सिल्वर का नया रेट
इस तरह से करिए शुद्ध सोने की पहचान
इंडियन स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. आपको बता दें कि 24 कैरेट सोने के ऊपर 999 23 कैरेट सोने के ऊपर 958 22 कैरेट के ऊपर 916 और 21 कैरेट के ऊपर 875 तथा 18 कैरेट के ऊपर 750 लिखा होता है.
हमारे देश में ज्यादातर सोना 22 कैरेट का ही बिकता है लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो 18 कैरेट सोना का भी इस्तेमाल करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं हो सकता है. कैरेट जितना ज्यादा होगा सोने की शुद्धता उतनी ज्यादा होती है. बता दें कि 24 कैरेट गोल्ड 99.9% तक शुद्ध होता है.