Secondhand Mahindra Bolero 11 लाख रूपये की कीमत वाली बोलेरो अब घर ले जाये मात्र 2 लाख रूपये में, टॉप कंडीशन के साथ बेहतरीन माइलेज बढ़ते दौर के साथ आजकल ग्राहक नई कारों की तुलना में पुरानी टॉप कंडीशन वाली कारों की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं जहां अब कुछ कंपनियों ने टॉप कंडीशन और काफी कम किलोमीटर चलने वाली कारों की बिक्री करना भी शुरू कर दी है। हाल ही में एक Used Mahindra Bolero लिस्टेड हुई है जो टॉप कंडीशन के साथ मात्र ₹200000 की कीमत में प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। ऐसे में जो ग्राहक टॉप कंडीशन और आकर्षक डिजाइन वाली महिंद्रा बोलेरो खरीदने की सोच रहे हैं उनके लिए यह ऑफर सबसे बड़ा मौका हो सकता है।
11 लाख रूपये की कीमत वाली बोलेरो अब घर ले जाये मात्र 2 लाख रूपये में
यह भी पढ़े : जानिए क्यू बंद हुई Bajaj Discover के ये शानदार माइलेज वाले 2 बेहतरीन मॉडल, अपने शानदार लुक और फीचर्स से अभी लोगो के दिल…
मात्र 2 लाख रुपए मे खरीदे Mahindra Bolero, Buy Mahindra Bolero for just Rs 2 lakh
हाल ही मे Carwale प्लेटफार्म पर एक पुरानी महिंद्रा बोलेरो कार लिस्टेड हुई है जिसकी कीमत ग्राहक ने मात्र ₹200000 रखी है। खास बात तो यह है कि यह अभी तक मात्र 35000 किलोमीटर चली है जो इसकी टॉप कंडीशन को दर्शाता है। प्लेटफार्म पर दी गई जानकारी के अनुसार महिंद्रा बोलेरो का यह वर्ष 2012 का मॉडल है जो डीजल वैरीअंट के साथ आता है। ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन आते हैं।
कहां मिलेगा Mahindra Bolero, Where to get Mahindra Bolero
यदि आप भी अब इस टॉप कंडीशन वाली Used Mahindra Bolero कार को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए कार वाले प्लेटफार्म पर लोकेशन भी दी गई है जहां प्लेटफार्म पर दी गई जानकारी के अनुसार यह कार प्रतापगढ़ राजस्थान में बिक्री के लिए उपलब्ध है। ऐसे में नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आप आसानी से कार को विजिट कर सकते हैं जहां Carwale प्लेटफार्म पर एक सही ऑफर बनाते हुए आप कार को और भी कम दाम में खरीद सकते हैं क्योंकि हाल फिलहाल में ही प्लेटफार्म ने कस्टमर की पसंद के अनुसार कीमत का भी ऑफर रखा है।
Secondhand Mahindra Bolero 11 लाख रूपये की कीमत वाली बोलेरो अब घर ले जाये मात्र 2 लाख रूपये में, टॉप कंडीशन के साथ बेहतरीन माइलेज
यह भी पढ़े : Yamaha ने अब RX100 के तर्ज पर बनाई Unveiled 3 New Bikes, तीनो एक से बढ़कर एक, अब TVS Bajaj और Honda की मुश्किलें…
बेहतरीन फीचर के साथ आती है महिंद्रा बोलेरो Mahindra Bolero comes with the best features
Mahindra Bolero को पूरे भारत में अपनी बेहतर सीटिंग कैपेसिटी और फीचर्स के लिए जाना जाता है जहां हाल ही में लिस्टेड हुई यह सेकंड हैंड महिंद्रा बोलेरो 2523 सीसी के पावरफुल इंजन के साथ आती है जो 83 पीएस की पावर 176nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है। इस पावरफुल इंजन की मदद से महिंद्रा बोलेरो 14 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।