गोविंदा संग कई फिल्मो में नजर आने वाले सतीश कौशिक की हुई मौत,24 घंटे पहले हँसी-खुसी मनाई होली,जाने उन्होंने 24 घंटे पहले ही जावेद अख्तर से लेकर महिमा चौधरी के साथ रंग खेलते हुए खूब सारी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। वो बेहद खुश नजर आ रहे थे। उन्होंने फैंस को भी होली की शुभकामनाएं दी थीं। आइये आपको बताये उनकी मौत की वजह!
गोविंदा संग कई फिल्मो में नजर आने वाले सतीश कौशिक की हुई मौत,24 घंटे पहले हँसी-ख़ुशी मनाई होली,जाने
Read Also: Maruti Jimny के कातिलाना मॉडल में 1.5L चार सिलिंडर K15B पेट्रोल इंजन क़्वालिटी जैसे मौजूदा फीचर्स,देखे All Detail
Filmi Friends संग मनाई आखिरी होली
Satish Kaushik ने मंगलवार को होली का त्योहार धूमधाम से सेलिब्रेट किया था। उन्होंने रिचा चड्ढा और अली फजल, जावेद अख्तर, महिमा चौधरी संग फोटोज शेयर कीं। उन्होंने सभी के लिए लिखा- ‘सभी को हैप्पी होली।’
सतीश कौशिक की मौत से लगा सबको सदमा
सतीश कौशिक की अचानक हुई मौत ने सभी को सन्न कर दिया है। एक यूजर ने उनकी पोस्ट पर कॉमेंट किया, ‘जिंदगी कितनी क्रूर हो सकती है। घंटों पहले मैं इस प्यारी पोस्ट की सराहना कर रहा था और अब इस दिल दहला देने वाली खबर से उठा हूं। RIT सतीश जी। तनाव के इस युग में हमें हंसाने के लिए थैंक्यू।’
गोविंदा संग कई फिल्मो में नजर आने वाले सतीश कौशिक की हुई मौत,24 घंटे पहले हँसी-ख़ुशी मनाई होली,जाने
Heart Attack से हुई मौत
बताया जा रहा है कि सतीश कौशिक की मौत हार्ट अटैक से हुई है। वो अपने किसी रिश्तेदार से मिलने गुरुग्राम गए थे, जहां कार में उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। उन्हें हॉस्पिटल लेकर जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका।