Samsung Galaxy m14 5G का भारत में लॉन्च होने की डेट की घोषणा कर दी गई है. इस फोन को कुछ महीने पहले यूक्रेन में लांच किया गया था और अब जल्द ही या भारत में लांच होने वाला है. आपको बता दें कि भारत के युवाओं को इस फोन का लंबे समय से इंतजार था.
सैमसंग के फोन में 5 nm exynos 1330Soc के साथ-साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिया जाएगा. Samsung Galaxy m14 5G फोन में 6000 mAh की बैटरी भी मिलेगी जो कि एक बार चार्ज होने के बाद 3 दिनों तक चलेगी.
युवाओं के दिलों पर राज करने आ रहा है Samsung Galaxy M14 5G,50MP कैमरा सहित मिलेंगे कई तगड़े फीचर्स,जाने क्या होगी कीमत
Also Read:New Mobile:नए साल में महफ़िल लूटने आ रहा है सैमसंग का ये बेहद सस्ता स्मार्टफोन, फीचर्स और कैमरा देखकर हो जाएंगे पागल
फोन का सपोर्ट पेज लाइव होने पर Samsung इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसके सभी टीचर्स को देखा गया था. जानकारी के अनुसार 17 अप्रैल को 12:00 बजे इस फोन को भारत में लांच किया जाएगा.
युवाओं के दिलों पर राज करने आ रहा है Samsung Galaxy M14 5G,50MP कैमरा सहित मिलेंगे कई तगड़े फीचर्स,जाने क्या होगी कीमत
आपको बता दें कि यह फोन काय स्पेसिफिकेशन Galaxy m14 5G के वेरिएंट से मिलता है जो कि कुछ महीने पहले यूक्रेन में लॉन्च हुआ है. जानकारी के अनुसार भारत में भी वही डिजाइन होगा.
बात अगर इसकी कीमत की करें तो इसकी कीमत ₹13000 से अधिक हो सकती है.M Samsung Galaxy M 14 5G में 5nm Exynos 1330 Soc प्रोसेसर भी दिया जाएगा. बात करके कैमरे की करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर शामिल है.