श्रीदेवी 80-90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस है और उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी है. श्रीदेवी 90 के दशक की एक ऐसी अभिनेत्री थी कि वह अपने अकेले के दम पर कोई भी फिल्म हिट करवाने का क्षमता रखती थी.
श्रीदेवी का स्टारडम देखकर सलमान खान घबरा गए थे और सलमान को अपने करियर पर खतरा दिखने लगा था. महज कुछ दिनों में ही श्रीदेवी बॉलीवुड की लेडीस सुपरस्टार बन गई थी. उनकी क्यूटनेस और उनकी खूबसूरती और अदाओं को देखकर लोग उन पर फिदा हो जाते थे.
90 के दशक की इस अभिनेत्री का स्टारडम देख घबरा गए थे सलमान,करियर पर मंडराने लगा था खतरा,जानें क्यों
श्रीदेवी के ऊपर स्टारडम इस तरह से हावी था कि सिनेमा के बड़े बड़े सितारे भी उनके साथ काम करने से घबराते थे. अपने अकेले के दम पर फिल्म हिट करवाने की क्षमता रखने वाली त्रिवेदी ने कई बड़ी फिल्में दी है. एक बार सलमान खान ने यह कबूल किया कि वह श्रीदेवी के स्टारडम से घबरा गए थे और उन्हें लगा था कि उनका करियर खत्म होने वाला है.
90 के दशक की इस अभिनेत्री का स्टारडम देख घबरा गए थे सलमान,करियर पर मंडराने लगा था खतरा,जानें क्यों
सलमान खान ने 1993 में श्रीदेवी के साथ चंद्रमुखी और 1994 में चांद का चेहरा फिल्मों में काम किया है इसके अलावा उन्होंने कोई फिल्में नहीं किए. सलमान ने बताया कि वह श्रीदेवी के साथ काम करते समय नर्वस हो जाते थे. 90 के दशक में श्रीदेवी का जलवा देखने को मिलता था.
90 के दशक की इस अभिनेत्री का स्टारडम देख घबरा गए थे सलमान,करियर पर मंडराने लगा था खतरा,जानें क्यों
Also Read:दो पत्नियों वाले यूट्यूबर की Bollywood सिंगर अरमान मलिक ने ट्वीट कर लगाई जमकर क्लास
मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी ने का 1 सालों तक पर्दे पर अपनी अदाओं का जलवा दिखाया और साल 2018 में उनकी दुबई में मौत हो गई. आपको बता दें कि 1963 में जन्मी श्रीदेवी महज 4 साल की उम्र में बताओ चाइल्ड आर्टिस्ट अभिनव की शुरुआत की.उसके बाद उन्होंने तेलुगू तमिल और मलयालम फिल्मों में काम किया और बाद में बॉलीवुड में एंट्री लिए जैसे ही बॉलीवुड में एंट्री ली उन्होंने धमाल मचा दिया.