RRB Group D Fee Refund 2023: आवेदन शुल्क वापिस लेने के लिए Refund फॉर्म कैसे भरे, यहाँ देखे

Untitled 100

RRB Group D Fee Refund 2023: आवेदन शुल्क वापिस लेने के लिए Refund फॉर्म कैसे भरे, यहाँ देखे। Railway Recruitment Board 2023 द्वारा रेलवे ग्रुप डी की फीस वापसी के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. रेलवे भर्ती बोर्ड ने RRC – 01/2019 (Level – 1 Posts) के लिए सीबीटी में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क वापस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) उन उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क वापस कर देगा जो 17 अगस्त से 11 अक्टूबर 2022 तक आयोजित कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) परीक्षा मे सम्मिलित हुए थे। इसलिए लेख के माध्यम से हम आपको Railway Group D Fee Refund 2023 से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाएंगे।


ये भी पढ़े- BSF के जवानो की कितनी होती है सैलरी? क्या-क्या मिलती है सुविधाएं जानिए

आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिफंड के लिए आवेदन कर सकते है

Railway Group D Fee Refund 2023 के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। एवं वहां Railway Group D Bank Account Update Link के माध्यम से शुल्क वापसी के लिए आवेदन कर सकते हैं. फेस वापसी के लिए ऑनलाइन आवेदन का लिंक 14 अप्रैल 2023 को सुबह 10:00 बजे एक्टिवेट कर दिया गया है. एवं शुल्क वापसी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2023 है. अभ्यर्थी निर्धारित तिथि से पूर्व ही शुल्क वापसी के लिए आवेदन कर ले.

RRB Group D के आवेदन फीस की वापसीं के लिए आवेदन शुरू हो चूका है

image 33

रेलवे बोर्ड नें 1,03,759 रिक्त पदों को भरने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे. जिसके लिए एक करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, जिसमें सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों से परीक्षा शुल्क के रूप में ₹500 का शुल्क लिया गया था, यदि आप सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग से है और रेलवे की कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा में भाग लिया था और स्तर 1 के पदों पर नियुक्त नहीं किया गया।

RRB ने Group D fee refund link 2023 को एक्टिवट कर दिया है

आप रेलवे की ऑफिशल वेबसाइट https://recruitapp.in पर जाकर जरूरी आवेदन फॉर्म भरकर फीस वापसी के लिए आवेदन कर सकते हैं. रेलवे ग्रुप डी फीस वापसी के लिए 14 अप्रैल 2023 को सुबह 10:00 बजे से यह 30 अप्रैल 2023 को शाम 05:00 बजे तक सक्रिय रहेगा।

RRB Group D Fee Refund 2023 1024x683 1

RRB Group D Fees Refund 2023 के लिए जरुरी बाते ध्यान में रखे

रेलवे ने RRB Group D Fees Refund 2023 के लिए Important Guidelines भी जारी की है. आपको उन गाइडलाइंस का ध्यान रखते हैं आवेदन करना होगा:-

  • बैंक विवरण के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2023 रखी गई है.
  • रेलवे द्वारा बैंक शुल्क कटौती के बाद बची हुई राशि का रिफंड किया जाएगा।
  • यदि आपने गलत सूचना दर्ज की है तो आप रिफंड के दावेदार नहीं होंगे।
  • एक खाते के लिए एक ही व्यक्ति आवेदन कर सकता है.
  • यदि आप पंजीकरण संख्या भूल गए हैं तो आप पंजीकरण मैंने में जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़े- AIIMS NORCET 2023: AIIMS में निकली Nursing Officer के लिए बम्पर भर्ती, जल्द करे यहाँ आवेदन

indian railways 1587541320

RRB Group D Fee Refund 2023 की परीक्षा शुल्क वापसी के लिए अपना बैंक अकाउंट अपडेट कैसे करे

यदि आप रेलवे की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से ₹500 परीक्षा शुल्क आरआरसी – 01/2019 (लेवल – 1 पोस्ट) प्राप्त करने के लिए बैंक खाते के विवरण को अपडेट करना चाहते हैं तो आप निम्न चरणों का पालन करें:-

  1. सबसे पहले हमारे द्वारा उपलब्ध करवाए गए फीस रिफंड के अप्लाई लिंक को ओपन करना होगा।
  2. अब आपके स्क्रीन पर रेलवे ग्रुप डी फीस वापसी 2023 का आवेदन फॉर्म ओपन होगा।
  3. यहां पर आपको सबसे पहले Registration Number / पंजीयन संख्या,
  4. :Date of birth / जन्म की तारीख और Security Code / सुरक्षा कोड जैसी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  5. सफलतापूर्वक लॉगइन के बाद आप अपनी बैंक डिटेल्स जैसे कि खाता नंबर आईएफएससी कोड नाम इत्यादि की जानकारी भरें।
  6. अंत में फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रख ले.

<p>The post RRB Group D Fee Refund 2023: आवेदन शुल्क वापिस लेने के लिए Refund फॉर्म कैसे भरे, यहाँ देखे first appeared on Gramin Media.</p>