रांची , 19 अप्रैल (हि.स.)। राजद के झारखंड प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण आज रांची आयेंगे। राजद के महासचिव सह प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने बताया कि जयप्रकाश नारायण 19 अप्रैल को दोपहर 12 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
वहां से मोरहाबादी स्थित राजकीय अतिथिशाला जायेंगे। विश्राम करने के बाद लगभग तीन बजे पलामू के लिए रवाना होंगे। रात्रि विश्राम डालटनगंज सर्किट हाउस में करेंगे। उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल को विश्रामपुर में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत डॉ भीमराव आंबेडकर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण जयप्रकाश नारायण करेंगे।