Viral Video: जान जोखिम में डाल इस शख्स ने नदी में उतार दी बाइक, फिर जो हुआ देखने वालो के उड़ गए होश। भारत में ऐसे भी कुछ लोग होते है जिन्हे थोड़ा भी डर नहीं लगता की उनको कुछ हो जायेगा। ऐसे ही हम एक वीडियो के बारे में बात कर रहे है जिसमे एक शख्स ने बिना कुछ सोचे समझे बाइक को नदी में लेकर उत्तर गया। हाल ही में यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। नदी में कहीं पर भी जमीन नजर नहीं आ रही है। इसके बावजूद यह शख्स बाइक को चलाता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो देख आपके भो होश उड़ जायेगे। आइये जानते है इस वीडियो के बारे में…
ये भी पढ़े- ये है जुगाड़ ऑफ़ द ईयर! मच्छरों को भगाने के लिए शख्स ने पंखे की मदद से बना दी मशीन, देखे वीडियो
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है यह नदी में बाइक चलाने वाला वीडियो
इस वीडियो को ट्विटर पर @MotorOctane नामक व्यक्ति ने शेयर किया है। इस वायरल वीडियो में आप साफ़ साफ़ देख सकते हैं कि यह शख्स अपनी बाइक Pulsar को लेकर पानी से भरी नदी से में उत्तर जाता है जिसमे पानी के अलावा और कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। पहले तो लगता है कि यह व्यक्ति कुछ दूर जाने के बाद वापिस लौट आएगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता है। वन शख्स लगातार बाइक पर भरोसा कर आगे बढ़ता जाता है। हालांकि संभल संभल कर ही बढ़ रहा है, लेकिन वह पूरी नदी को पार करने में कामयाब हो जाता है।
अपनी जान जोखिम में डाल शख्स ने बाइक को नदी में उतारा
वीडियो पर काफी ज्यादा कमेंट आ रहे हैं, क्योंकि यह वीडियो काफी हैरान करने वाला है। इतनी बड़ी नदी में जहां ना सड़क दिख रही और ना जमीन, फिर भी सिर्फ इच्छाशक्ति के बल पर एक शख्स तेज धार नदी को पार करता है। वीडियो देखकर लोगों ने कहा -“जहां चाह वहां राह” क्योकि इस वीडियो में में पानी ही पानी नजर आ रहा है और शख्स बाइक को बिना रोके चलाता हुआ दिखाई दे रहा है।
The perfect example of “Where there is a will there’s a way”
Thoughts about this? Very clever or just very risky? pic.twitter.com/FgYfaFlOtt— MotorOctane (@MotorOctane) April 6, 2023
ये भी पढ़े- किसान ने लगाया ITI वाला दिमाग, खेत में ट्रांसफार्मर से जोड़कर चला दिया म्यूजिक सिस्टम, देखे वीडियो
वीडियो देख लोगो के आ रहे है कमैंट्स
इस वीडियो को जिसने भी देख उसके तो होश ही उड़ गए होंगे क्योकि न जमीन दिख रही और न ही कुछ पानी के अंदर बिना डरे उसने अपनी बाइक उतार दी। अपनी जान जोखिम में डालकर नदी के अंदर बाइक चलाई। वीडियो देख लोगो के आ रहे है ढेर सारे कम्नेट्स। इस वीडियो को शेयर करते हुए जहां चाह वहां राह का कैप्शन दिया गया हैं। एक यूज़र ने लिखा- ‘हम कभी-कभी अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए जो जोखिम उठाने पड़ते हैं, उसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते’। एक और ने इस वीडियो के पीछे की एक वजह ये बताई कि- ‘स्थानीय लोग उनकी नदी को जानते हैं वह बचपन से वहीं रह रहा होगा, असम में यह आम है’।
<p>The post जान जोखिम में डाल इस शख्स ने नदी में उतार दी बाइक, फिर जो हुआ देखने वालो के उड़ गए होश first appeared on Gramin Media.</p>