Redmi Note 12 series :- बाजार में खूब गदर मचा रहीं Redmi Note 12 सीरीज,धड़ाधड़ खरीद रहे लोग, फीचर भी कर देंगे आपको दीवाना। ग्लोबल मार्केट में Xiaomi के स्मार्टफोन बिजनेस ने अपने Redmi Note सीरीज पर भरोसा जताया है। कंपनी ने दिसंबर 2022 में घोषणा की कि दुनिया भर में उसने दिसंबर 2022 में नोट सीरीज के स्मार्टफोन की 300 मिलियन से अधिक यूनिट्स की बिक्री की हैं। और इसके साथ ही अकेले भारत में कंपनी ने 72 मिलियन यूनिट्स बेची हैं। ऐसे में नोट सीरीज को काफी पसंद किया जा रहा है और मांग बढ़ती जा रही है। अब ब्रांड ने खुलासा किया है कि लेटेस्ट लाइनअप, रेडमी नोट 12 ने हजार करोड़ रुपये को पार कर लिया है। दो महीने के अंदर सीरीज ने कमाल कर दिखाया। और अभी भी ये फ़ोन भारी डिमांड में है।
तगड़ी डिमांड में है Redmi Note series के यह फोन
बाजार में खूब गदर मचा रहीं Redmi Note 12 सीरीज,धड़ाधड़ खरीद रहे लोग, फीचर भी कर देंगे आपको दीवाना। Redmi Note series के स्मार्टफोन्स की तगड़ी डिमांड रही। यह दुनिया और भारत भर में कंज्यूमर्स के बीच लोकप्रिय हैं। इसके साथ ही Xiaomi ने लंबी बैटरी लाइफ,बेहतर कैमरा और बेहतर प्रदर्शन सहित सीरीज में लगातार अपग्रेड किए हैं। कंपनी ने पहले ही खुलासा किया है की रेडमी नोट 12 प्रो सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च के पहले हफ्ते ही भारत में 300 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट कर चुके हैं। इसके साथ ही दो हफ्ते के अंदर ही कंपनी ने 500 करोड़ रुपये के यूनिट्स की बिक्री कर दी वही अब कंपनी ने नया खुलासा किया जिसमे लाइनअप ने हजार करोड़ के मार्क को भी पार कर लिया है।
यह भी पढ़े :- OPPO और Vivo की नींद उड़ाने आ रहा सैमसंग का सस्ता 5G फोन धासू बैटरी और दमदार प्रोसेसर के साथ लड़कियों के दिलों पर करेगा…
Redmi Note 12 series के स्पेसिफिकेशन
बाजार में खूब गदर मचा रहीं Redmi Note 12 सीरीज,धड़ाधड़ खरीद रहे लोग, फीचर भी कर देंगे आपको दीवाना। Redmi Note 12 series के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो Redmi Note 12 series में वेनिला नोट 12, एक उच्च अंत नोट 12 प्रो और टॉप-ऑफ-द-लाइन रेडमी नोट 12 प्रो + शामिल हैं। इन तीनों फोन में 6.67-इंच 120Hz AMOLED डिस्प्ले है और यह Android 12-आधारित MIUI 13 आउट ऑफ द बॉक्स चलते हैं। इसके साथ ही प्रो फोन में डायमेंशन 1080 SoC मिलता है जबकि मानक मॉडल स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 चिप पैक करता है। और वही रेडमी की इस सीरीज में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।