आवश्यक सामग्री:
– बेसन 120 ग्राम
– केसर
– तेल आवश्यकता अनुसार
– चीनी आधा कप
– दूध चार चम्मच
– पिसता
इसे इस प्रकार बनाएं:
सबसे पहले एक बर्तन में पानी से घोल बना लें।
अब चीनी, पानी, केसर और दूध से चाशनी बना लें।
– अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें और बेसन की बूंदी बनाएं.
अब इन्हें चीनी की चाशनी में डुबोएं।
– अब बूंदी को चाशनी से निकाल कर लड्डू बना लें.