सरिया सीमेंट के रेट में आई गिरावट, अब बिना किसी समस्या के खड़ा हो जायेंगा आपके सपनों का आशियाना, देखे नए रेट। हर किसी व्यक्ति का अपना एक सुन्दर घर बनाने का सपना होता है और वह उसके लिए रात दिन कड़ी महेनत करता है। अगर आप मकान बनाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ये बेहतरीन मौका है। क्योंकि वर्तमान में सरिया और सीमेंट के दाम तेजी से कम हुए हैं। मकान बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री के दाम अभी सामान्य स्थिति पर बने हुए हैं। तो यह उनके लिए सुनहरे अवसर से कम नहीं है।
सरिया सीमेंट के रेट में आई गिरावट, अब बिना किसी समस्या के खड़ा हो जायेंगा आपके सपनों का आशियाना, देखे नए रेट
यह भी पढ़े:- 90 के दशक की तूफानी बाइक Yamaha RX100 फिर आ रही है भौकाल मचाने, नए लुक और फीचर्स से Bullet को देंगी टक्कर
सरिया सीमेंट के भाव में निरन्तर होते रहते है बदलाव
सरिया के भाव में निरन्तर होते रहते है बदलाव। सरिया ऐसी चीज है जिसका घर निर्माण में सबसे ज्यादा योगदान रहता है। अगर इसके भाव में जरा भी बदलाव हो जाता है तो घर बनाने का बजट बिगड़ जाता है। पिछले साल कुछ समय के लिए सरिया के भाव 70000 प्रति टन के पार चले गए थे। इस समय सरिया के दाम में काफी गिरावट देखने मिल रही है।सीमेंट के भाव भी 400 रूपये प्रति बोरी के पार चले गए थे। इस समय सीमेंट के भाव भी कमी देखने मिल रही है.
सरिया के दामों की बात करें तो देश में अभी सरिया का ताज़ा भाव 65000 रुपए प्रति टन के आस पास चल रहा है। जो की हाल फिलहाल का सबसे नीचे का भाव है। इससे पहले इनके भाव आसमान छू रहे थे। अगर सीमेंट की बात करें तो सीमेंट अभी 400 रुपए के नीचे की एक बोरी का रेट चल रहा है।
सरिया सीमेंट के रेट में आई गिरावट, अब बिना किसी समस्या के खड़ा हो जायेंगा आपके सपनों का आशियाना, देखे नए रेट
यह भी पढ़े:- Oppo Vivo की बत्ती बुझाने Realme ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, लल्लनटॉप फीचर्स और नए लुक ने जीता लड़कियों का दिल
मार्च महीने में सरिया सीमेंट के ताजा दाम
आपके शहर के सरिया का भाव, इन भाव में 18%GST भी लगती है।
सरिया सीमेंट के रेट में आई गिरावट, अब बिना किसी समस्या के खड़ा हो जायेंगा आपके सपनों का आशियाना, देखे नए रेट
Cement के नए रेट
- अल्ट्राटेक सीमेंट 330 रूपये प्रति बोरी
- एसीसी सीमेंट 375 रूपये प्रति बोरी
- बिरला सीमेंट 375 रूपये प्रति बोरी
- जे.के. सीमेंट 390 रूपये प्रति बोरी
- डालमिया सीमेंट 410 रूपये प्रति बोरी
- जेपी सीमेंट 390 रूपये प्रति बोरी
- श्री सीमेंट 350 रूपये प्रति बोरी
- प्रिया सीमेंट 330 रूपये प्रति बोरी
<p>The post सरिया सीमेंट के रेट में आई गिरावट, अब बिना किसी समस्या के खड़ा हो जायेंगा आपके सपनों का आशियाना, देखे नए रेट first appeared on Gramin Media.</p>