कुछ ही घंटो में लाखो दिलो की धड़कन बना Realme का ये स्मार्टफोन, फीचर्स और कैमरा क़्वालिटी देख सब बोले- ‘wow’

hq720 5

कुछ ही घंटो में लाखो दिलो की धड़कन बना Realme का ये स्मार्टफोन, फीचर्स और कैमरा क़्वालिटी देख सब बोले- ‘wow’, रियलमी ने पिछले हफ्ते ही अपने नए किफायती फोन Realme C55 को भारत में लॉन्च किया है। आईफोन की तरह डायनेमिक आईलैंड के साथ आने वाला यह पहला और सबसे किफायती स्मार्टफोन है।


कुछ ही घंटो में लाखो दिलो की धड़कन बना ये स्मार्टफोन

Realme C55 में आईफोन 14 सीरीज के डायनेमिक आईलैंड की तरह ही मिनी कैप्सूल दिया गया है। Realme C55 को 6.72 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। लॉन्चिंग के साथ ही Realme C55 ने बिक्री का नया रिकॉर्ड बना दिया है। Realme C55 को पहले सेल में महज 5 घंटे के अंदर एक लाख लोगों ने खरीदा है जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

कम कीमत कारण हो रही छप्परफाड़ सेल

REALME C55 21679393303504

Realme C55 को रैनी नाइट और सनशॉवर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन भारत में तीन स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसके 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत  11,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है। फोन को कंपनी की ऑफिशियल साइट और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।

यह भी पढ़े:- Samsung का ये चमचमाता Smartphone 200 MP कैमरे और स्मार्ट फीचर्स के साथ कर रहा करोड़ो दिलो पर राज, देखिये फीचर्स

जानिए Realme C55 के डिस्प्लै और प्रोसेसर के बारे में

maxresdefault 2023 04 04T114907.160

Realme C55 को भारत में 6.72 इंच की फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है, जिसमें (1080X2400 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, रिफ्रेश रेट 90Hz, 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 680 निट्स पीक ब्राइटनेस है। फोन में MediaTek Helio G88 प्रोसेसर और 8 जीबी तक LPDDR4X रैम का सपोर्ट दिया गया है। फोन में 128 जीबी तक की स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। बता दें कि फोन को इंडोनेशिया में 256 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया था।

Realme C55 अब कैप्सूल फीचर्स के साथ

Realme C55 के साथ मिनी कैप्सूल फीचर्स भी मिलता है। इस फीचर्स के साथ आने वाला Realme C55 कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। यह फीचर iPhone 14 Pro के डायनेमिक आइलैंड जैसे काम करता है। मिनी कैप्सूल चार्जिंग, बैटरी ,डाटा उपयोग और कुछ फिटनेस संबंधी डाटा को भी डिस्प्ले करता है। 

realme c551677747995230

यह भी पढ़े:- Oppo के नए स्मार्टफोन ने मचाया भौकाल, स्टोरेज, बैटरी और कैमरा क्वॉलिटी में नंबर 1, सस्ती कीमत में देता है Samsung को भी मात

Realme C55 के अमेजिंग फीचर्स के साथ जबरदस्त कैमरा

Realme C55 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश का सपोर्ट है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए Realme C55 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियलमी के लेटेस्ट फोन में 5,000mAh की बैटरी और 33 वाट की सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। Realme C55 में कनेक्टिविटी के लिए 4जी, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। फोन के साथ 5G कनेक्टिविटी नहीं है। Realme C55 में सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। 

<p>The post कुछ ही घंटो में लाखो दिलो की धड़कन बना Realme का ये स्मार्टफोन, फीचर्स और कैमरा क़्वालिटी देख सब बोले- ‘wow’ first appeared on Gramin Media.</p>