Ratan Tata की पसंदीदा कार Tata Nano जल्द दिखेगी Electric अवतार में, 300 Km की शानदार रेंज से करेगी ऑटो सेक्टर पर राज, ऑटो बाजार में नयी गाड़ियों को हमेशा तमाम खासियत के साथ पेश किया जाता है. लोगों की यादों में उनकी पुरानी गाड़ियां, चाहे वो टू-व्हीलर हो या फोर-व्हीलर सभी की यादें अभी भी जिंदा हैं. एक तरफ हर वाहन निर्माता कंपनी गाड़ियों को आकर्षक और जबरदस्त फीचर्स के साथ पेश करती हैं. वहीं दूसरी तरफ वह उसकी अच्छी खासी कीमत भी वसूलती हैं इसके अलावा पेट्रोल के ऊंचे दामों के चलते बजट में एक कार खरीदना भी कम मुश्किल काम नहीं है।
लेकिन अब जब टाटा ने इसे पेश करने का फैसला कर लिया, तब आपको इसकी कीमत के बारे में चिंता करने की जरुरत नही है. अभी ये देखना होगा कि, इसकी कीमत क्या होगी. इसके बाद भी ग्राहक इसे खरीदने की प्लानिंग करने लगेंगे. इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती मांग को देखते हुए जब लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी नई-नई गाड़ियों को पेश कर ग्राहकों को अपनी और खींचने की कोशिश में लगी हुई हैं. तभी टाटा ने ये खबर देकर सभी को चौंका दिया कि, टाटा जल्द ही अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल के जरिये फिर से कुछ बड़ा करने की तैयारी कर रही है. क्या आपको पता है, टाटा की आने वाली इस कार में क्या कुछ खास देखने को मिल सकता है. आगे हम इसकी जानकारी दे रहे हैं।
जानिए Tata Nano Ev फुल चार्ज में कितनी तय करेगी दुरी
देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा अपनी इस आने वाली इलेक्ट्रिक कार में अच्छा पावर ट्रेन दे सकती है. जानकारी के मुताबिक, कंपनी अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक नैनो में 72V का पावर पैक दे सकती है. वहीं इसकी टॉप-स्पीड की बात करें तो, 60-70 किलोमीटर/घंटा तक की देखने को मिल सकती है. अगर इसके ड्राइविंग रेंज की बात करें तो, फुल चार्ज पर लगभग 300 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम हो सकती है।
यह भी पढ़े:- बवाल लुक में जल्द सड़को पर दिखेगा Mahindra Scorpio का Next Gen. मॉडल, डैशिंग लुक और लग्जरी फीचर्स उड़ायेंगे Fortuner की नींद
जानिए Tata Nano Ev की कीमत के बारे में
इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत और लॉन्चिंग के लिए टाटा की तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं दी गयी है. लेकिन जानकारी के मुताबिक, कंपनी अपनी इस किफायती इलेक्ट्रिक कार को 5 लाख रुपये तक की कीमत में पेश कर सकती है. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स इसे एक अफवाह बता रहा हैं।
यह भी पढ़े:- Brezza और Creta को बुढ्ढी के बाल याद दिलाने मार्केट में आयी Citroen की नयी धासु कार, लुक और फीचर्स देख देने लगे सलामी
मार्केट में आते ही Tata Nano Ev का MG Comet से होगा मुकाबला
अगर टाटा नैनो इलेक्ट्रिक पेश होती है, तो इसका मुकाबला हाल ही में पेश की गयी एमजी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट से होगा।
<p>The post Ratan Tata की पसंदीदा कार Tata Nano जल्द दिखेगी Electric अवतार में, 300 Km की शानदार रेंज से करेगी ऑटो सेक्टर पर राज first appeared on Gramin Media.</p>