कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले में भले ही कोलकाता ने रोमांचक जीत हासिल कर ली है लेकिन गुजरात टाइटंस में भी कोलकाता को बेहद परेशान किया था. हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में गुजरात की कार्यवाहक कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात में जो लक्ष्य केकेआर के सामने रखा उसके toss के बाद गुजरात की बल्लेबाजी के फैसले को सही साबित किया.
गुजरात में रिद्धिमान साहा शुभ्मन गिल साईं सुदर्शन अभिनव मनोहर और विजय शंकर की बल्लेबाजी की बदौलत गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाया और इसका लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता ने शुरुआत अच्छी नहीं की.
IPL 2023 में राशिद खान ने रचा इतिहास,कर दिया यह बड़ा कारनामा,जानिए पूरी खबर
कोलकाता के ओपनर बैट्समैन रहमान अल्लाह गुरबाज ने 15 रन बनाकर आउट हो गए वहीं केकेआर को 20 के स्कोर पर पहला झटका लग गया था. उसके बाद जगदीश ने भी 6 रन बनाकर विकेट गंवा दिया उसके बाद नीतीश राणा के बीच साझेदारी को देखने को मिली और रिंकू सिंह की आतिशबाजी पारी ने कोलकाता को जीत दिलाई.
Also Read:IPL के दौरान हार्दिक पंड्या ने मिलर के साथ कि ऐसी हरकत,देखकर Fans का पंड्या पर फूटा गुस्सा,लोगों ने कह दी यह बड़ी बात
इन सब के पीछे राशिद खान ने अपना जलवा बिखेरा और आई पी एल 2023 में अपना जलवा दिखा दिया. बता दे कि आई पी एल 2023 में खेले गए अब तक के मुकाबलों में सेंस को जिस दिन का इंतजार था उस पल को जीने का मौका राशिद खान ने दिया.
अपने स्पेल के आखिरी ओवर में करामाती राशिद खान ने 3 गेंदों में ही आंध्र रसेल सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुर के विकेट को झटक लिया. आपको बता दें कि इस करामात को देखकर फैंस भी खुश हो गए.