बेंगलुरू : हॉकी इंडिया ने पूर्व कप्तान रानी रामपाल को छोड़कर मई में ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले राष्ट्रीय टीम के शिविर के लिये 35 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की है. महिला टीम के मुख्य कोच जानेके शोपमैन ने कहा कि शिविर नौ अप्रैल से 13 मई तक चलेगा जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा निर्धारित है.
रानी की कप्तानी में भारतीय टीम टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक चौथे स्थान पर रही। इसके बाद से रानी चोटों के कारण टीम से बाहर हैं। उन्हें इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम में चुना गया था। रानी ने पिछले साल एफआईएच महिला प्रो लीग में बेल्जियम के खिलाफ फाइनल मैच खेला था, जो उनका 250वां अंतरराष्ट्रीय मैच था।