फिल्म राजा बाबू के कॉमेडी किंग नंदू की पत्नी है बेहद खूबसूरत, इनकी खूबसूरती के सामने फीकी पड़ती है बॉलीवुड की कई हसीनाएं, बॉलीवुड के मशहूर विलेन की बात हो और इस लिस्ट में Shakti Kapoor का नाम ना आए तो समझिए कि वो लिस्ट अधूरी है। आज शक्ति जिस मुकाम पर हैं, उसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। यही कारण है कि आज भी उनकी गिनती पॉपुलर विलेन के रूप में होती है। 3 सितबंर 1952 को जन्मे इस 67 वर्षीय एक्टर का दीवाना हर कोई है क्योंकि शक्ति को फैंस आज भी उनके दमदार किरदार और एक्टिंग के लिए पसंद करते हैं। वैसे शक्ति फैंस के बीच अपने नेगेटिव रोल्स के साथ-साथ अपनी कॉमेडी के लिए भी काफी मशहूर हैं।
राजा बाबू के कॉमेडी किंग नंदू की पत्नी है बेहद खूबसूरत,इनके सामने बॉलीवुड हसीनाएं भी फीकी
read Also: मार्केट में आये शहीद कपूर की फोटो वाले नोट, ग्राहकों को 2000 की नकली नोट भेज रही कंपनी लोगों ने शेयर की फोटो
शक्ति कपूर की लव लाइफ
कई फिल्मों में प्रेमी जोड़ियों की लव स्टोरी में विलेन बने शक्ति कपूर की लव लाइफ काफी रोमांटिक और हिट रही हैं। जी हां, बेहद कम लोगों को ये जानकारी है कि शक्ति ने लव मैरिज की थी। हालांकि, कई लोगों को ये भी नहीं पता है कि शक्ति की पत्नी Shivangi Kolhapure भी 80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस रह चुकी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1980 में आई फिल्म ‘किस्मत’ से की थी। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती और रंजीता लीड रोल में थे। इस फिल्म में शक्ति कपूर ने भी काम किया था। दोनों की पहली मुलाकात इसी फिल्म के सेट पर हुई थी
राजा बाबू के कॉमेडी किंग नंदू की पत्नी है बेहद खूबसूरत,इनके सामने बॉलीवुड हसीनाएं भी फीकी
फिल्म ‘किस्मत’ ने मिलाई दोनों की किस्मत
पहले इस फिल्म के लिए शिवांगी की बहन पद्मिनी कोल्हापुरे को साइन किया गया था, लेकिन दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी होने की वजह से पद्मिनी ने फिल्म ‘किस्मत’ में काम करने से मना कर दिया था। इसके बाद पद्मिनी की जगह शिवांगी को इस फिल्म में काम करने का प्रस्ताव दिया गया, जिसे उन्होंने अपना लिया। इस तरह से शिवांगी फिल्म ‘किस्मत’ का हिस्सा बन गईं। ऐसे में शक्ति और शिवांगी को इस बात का अंदाजा बिल्कुल नहीं था कि यही फिल्म ही दोनों की किस्मत बदलने वाली है। हालांकि, फिल्म के सीन कुछ इस तरह से रखे गए थे, जिसमें शिवांगी और शक्ति का कोई सीन एक दिन में क्लैश ना हो रहा हो।
मगर किस्मत चाहती थी कि दोनों का मिलन हो। ऐसे में कुछ कारणों की वजह से फिल्म की ओरिजिनल डेट्स काफी लेट हो रही थीं, इसलिए देरी ना होने के लिए शक्ति और शिवांगी के शूट्स एक ही दिन रखे गए। एक ही दिन शूट होने की वजह से दोनों की मुलाकातों का दौर शुरू हो गया। इसी क्रम में दोनों अच्छे दोस्त बन गए। जब दोनों की इस फिल्म के सेट पर मुलाकात हुई थी, तब दोनों ही अपने करियर को लेकर स्ट्रगल कर रहे थे, लेकिन वो कहते हैं ना कि बुरा दौर जल्द खत्म हो जाता है। यही दोनों के साथ भी हुआ जब फिल्म ‘किस्मत’ हिट साबित हुई और दोनों का करियर भी हिट हो गया
भागकर की थी शादी
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के प्यार में पागल तो हो ही चुके थे और फिर फिल्म भी हिट हो गई, जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। मगर शादी करना इतना आसान नहीं था। शिवांगी के घरवाले इस शादी के खिलाफ थे लेकिन दोनों ने भागकर शादी कर ली। उस वक्त शिवांगी मजह 18 साल की थीं। शिवांगी कोल्हापुरे और शक्ति कपूर के दो बच्चे श्रद्धा कपूर और सिद्धांत कपूर हैं। शादी के बाद शिवांगी ने फिल्मों से किनारा कर लिया और परिवार में व्यस्त में हो गईं। आज दोनों अपने छोटे और सुखी परिवार के साथ एक खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं