Radha Keli Kunj: क्या आप भी विराट और अनुष्का की तरह जाना चाहते है राधा केलि कुंज, तो अपनाये यह रास्ता मात्र इतना आयेंगा खर्च। कुछ समय पहले भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा राधा केली कुंज पहुंचे थे. अगर आप भी यहां जाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं आपको कितना खर्च करना होगा और रास्ता क्या है.
यह भी पढ़े:- बिच IPL में ही सन्यास ले सकता है ये खिलाड़ी!खराब प्रदर्शन की वजह से बन गया है बोझ
Radha Keli Kunj जाने का रास्ता
सबसे पहले आपको देश के किसी भी कोने से मथुरा के लिए ट्रेन पकड़ना होगा. अगर आप नई दिल्ली से मथुरा के लिए एसी ट्रेन में सफर करके पहुंचते हैं तो 500 से 600 रुपये तक का खर्च करना होगा. मथुरा जंक्शन से आप वृंदावन के लिए एसी बस पकड़ सकते हैं, जिसका किराया आपको 200 रुपये तक पड़ सकता है.
यह भी पढ़े:- धोनी की इस चीटिंग को इम्पायर ने किया नजरअंदाज, इस गलती की वजह से हार गई RCB
Radha Keli Kunj जाते जाते यहाँ कर सकते है विश्राम
मथुरा से वृंदावन के बीच की दूरी 15 किमी है. यहां आप दिनभर आराम कर सकते हैं. इसके साथ ही यहां के बाजारों में खरीदारी भी कर सकते हैं. यहां आप आश्रम में कमरा ले सकते हैं. कोशिश करें की आप प्रेम मंदिर के पास ही कमरा लें. कमरा आपको 200 से 500 रुपये में मिल जाएगा.
Radha Keli Kunj के लिए यहाँ से आगे जाने के लिए 3 बजे उठकर निकलना होंगा
यहां आपको सुबह तीन बजे उठना पड़ेगा और यहां से तैयार होकर राधा कुंज के लिए निकल जाएं. आप रिक्शा और पैदल मार्ग से जा सकते हैं. अब इस्कॉन चौराहे पर आ जाएं. इसके नजदीक परिक्रमा मार्ग है और परिक्रमा मार्ग पर ही आपको राधा केली कुंज मिल जाएगा. राधा केली कुंज का गेट 3.30 पर ही खुल जाता है. आप पहले ही पहुंच जाएं ताकि हॉल में आपको जगह मिल जाए और आप महराज जी से मुलाकात कर सकते हैं. यहां सुबह 5 से शाम के 8 बजे तक दर्शन कर सकते हैं. इस सफर के दौरान आपके पास कम से कम 3000 रुपये होने चाहिए. साथ ही किसी चीज की खरीदारी करना चाहते हैं तो उसके लिए भी पैसा जेब में रख लें.
<p>The post Radha Keli Kunj: क्या आप भी विराट और अनुष्का की तरह जाना चाहते है राधा केलि कुंज, तो अपनाये यह रास्ता मात्र इतना आयेंगा खर्च first appeared on Gramin Media.</p>