युवाओ को लुभा रही Bajaj की स्पोर्टी लुक में Pulsar N160, कम कीमत में जबरदस्त फीचर्स और बेहतरीन माइलेज से TVS Apache की उड़ाएंगी नींद। बजाज ऑटो ने भारतीय मार्केट में अपनी नई पल्सर मोटरसाइकिल मॉडल लॉन्च कर दिया है। बजाज Pulsar N160 बाइक में डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ अपडेटेड फीचर्स को शामिलकिया गया है।
बजाज पल्सर एन 160 बाइक के डुअल-चैनल एबीएस सिस्टम दिया गया है
नई Bajaj Pulsar N160 बाइक में ट्विन एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, शार्प टैंक एक्सटेंशन, इंजन की सुरक्षा के लिए अंडरबेली काउल, स्टब्बी एग्जॉस्ट, मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील और एक एलईडी टेल लैंप देखने को मिलते है। इसके साथ ही बजाज Pulsar N160 बाइक में डुअल-चैनल ABS वेरिएंट देखने को मिलता है। बजाज Pulsar N160 बाइक के नए मॉडल कुल तीन कलर ऑप्शन दिए गए है। जिसमे कैरेबियन ब्लू, रेसिंग रेड और ब्रुकलिन ब्लैक कलर को शामिल किया जा सकता है।
ये भी पढ़िए – बड़ी से बड़ी SUV की हवा टाइट करने आ रही Toyota Hycross, तूफानी फीचर्स और दमदार इंजन के साथ मार्केट में बनी तुरुप का इक्का
बजाज पल्सर एन 160 बाइक में फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन कैसा होगा
इंजन की बात की जाये तो Bajaj Pulsar N160 बाइक में 164.82cc, सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन देखने को मिलता है। यान इंजन 15.7 बीएसपी की पावर और 14.6 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। बजाज Pulsar N160 बाइक के इस इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का स्पोर्ट देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़िए – Honda Activa का खेल बिगाड़ने आ रही Yamaha की धांसू स्कूटर, अपडेटेड फीचर्स और जबरदस्त माइलेज के साथ मार्केट पर करेंगी राज
बजाज पल्सर एन 160 बाइक में स्टैण्डर्ड फीचर्स की जानकारी
New Bajaj Pulsar N160 बाइक में प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट और DRLs, 14-लीटर का मस्क्युलर फ्यूल टैंक, स्टेप-सीट और आल-ब्लैक कलर देखने को मिलता है। इसके साथ ही बजाज पल्सर N160 बाइक में ट्विन वर्टिकल एलईडी टेल लैंप, स्प्लिट ग्रैब रेल और Y-आकार के अलॉय व्हील्स देखने को मिल सकते है। इसके अलावा बजाज पल्सर में एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, 14-लीटर फ्यूल टैंक और डिजी-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है जो गियर का पोजिशन, घड़ी, माइलेज और रेंज जैसे धमाकेदार फीचर्स को शामिल किये गए है।