ई-ट्रेडिंग सरपंच का विरोध हरियाणा में ई-ट्रेडिंग के विरोध में चंडीगढ़ जा रहे सरपंचों को पुलिस ने पंचकूला में रोक दिया है. इस दौरान पुलिस और सरपंचों के बीच काफी नोकझोंक भी हुई। बता दें कि पुलिस द्वारा रोकने पर सरपंच बेरिकेड्स पर चढ़ गया। इतना ही नहीं जब पुलिस के रोकने पर भी सरपंच नहीं रुका तो पुलिस ने सरपंचों पर लाठीचार्ज कर दिया। हंगामा बढ़ता देख सरकार ने सीएम के ओएसडी भूपेश्वर दयाल को सरपंचों से बात करने के लिए भेजा.
पुलिस द्वारा रोके जाने पर सीमा पर बैठे सरपंच
पुलिस द्वारा रोके जाने पर सरपंच पंचकूला-चंडीगढ़ बॉर्डर पर धरने पर बैठ गए। वहीं, विरोध कर रहे सरपंचों ने कहा कि अब यह धरना तभी हटाया जाएगा जब उनकी सभी मांगें मान ली जाएंगी. उन्होंने ई-टेंडरिंग पर सरकार के रुख को लेकर मुख्यमंत्री की जिद को जिम्मेदार ठहराया।
यह हंगामा कब हुआ?
सरपंच ई-टेंडरिंग का विरोध करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आवास का घेराव करने जा रहे थे। इसी बीच पुलिस ने उन्हें रोक लिया। जानकारी के मुताबिक सरपंचों ने चेतावनी दी थी कि अगर उन्हें पुलिस ने रोका तो वे वहीं बैठ कर धरने पर बैठ जाएंगे.
सीएम के ओएसडी सरपंचों से बात करेंगे
स्थायी धरने पर बैठे सरपंचों से बात करने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के ओएसडी भूपेश्वर दयाल पहुंचेंगे. सरपंचों ने कहा कि वे अपनी मांगों को लेकर हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल से चर्चा करेंगे। इससे पहले हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल की बैठक में उनकी मांगों पर चर्चा की गई।
पुलिस अलर्ट जारी
सरपंच के चंडीगढ़ पलायन को लेकर पंचकूला समेत चंडीगढ़ पुलिस अलर्ट पर है. पुलिस बल के साथ दमकल की गाड़ियां भी सीमाओं पर तैनात हैं। पुलिस के साथ ही खुफिया विभाग भी सक्रिय है, जिसके जरिए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और हरियाणा के सीएमओ. पल-पल की जानकारी दी जा रही है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या सरपंचों की समस्याओं का समाधान होगा या उन्हें ऐसे ही धरने पर बैठना पड़ेगा।