Tata IPL Season 16: IPL दुनिया की सबसे बड़ी T20 क्रिकेट लीग है, IPL की लोकप्रियता पूरी दुनिया में हैं आज हम आपको इस जुड़ी एक रोचक बात बताने वाले है। आईपीएल में आपने अब तक एक से बढ़कर एक गेंदबाज देखे है। पर क्या आप जानते है आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट किस बॉलर के है और किस बॉलर ने सबसे तेज 100 विकेट लिए अगर नहीं तो निचे लिखे हुए लेख को अंत तक पढ़े और साथ ही साथ देखें इस सीजन के हाईएस्ट विकेट टेकर
यह भी पढ़े:- महिलाओं के लिए सरकार ने की योजनाओं की बरसात, अब फ्री मिलेंगी आटा चक्की और सिलाई मशीन
IPL में सबसे तेज 100 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज
यह भी पढ़े:- क्या आपके भी अकाउंट में अभी तक नहीं आई किसान सम्मान निधि की राशि तो जल्दी से करें इस नंबर पर शिकायत
Tata IPL के पर्पल कैप की रेस
मार्क वुड- 11 विकेट (LSG)
युजवेंद्र चहल – 10 विकेट (RR)
राशिद खान- 9 विकेट (GT)
रवि बिश्नोई- 8 (LSG)
अर्शदीप सिंह- 8 विकेट (PBKS)
IPL में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
1. ड्वेन ब्रावो – 183 विकेट (161 मैच)
2. यजुवेंद्र चहल – 171 विकेट (133 मैच)
3. लसिथ मलिंगा – 170 विकेट (122 मैच)
4. अमित मिश्रा – 166 विकेट (154 मैच)
5. रविचंद्रन अश्विन – 159 विकेट (186 मैच)
6. पियूष चावला – 157 विकेट (166 मैच)
7. सुनील नरेन – 155 विकेट (150 मैच)
8. भुवनेश्वर कुमार – 154 विकेट (147 मैच)
9. हरभजन सिंह – 150 विकेट (163 मैच)
10. जसप्रीत बुमराह – 145 विकेट (120 मैच)
<p>The post IPL में इस सीजन सिर्फ एक मैच खेल पंजाब के इस तेज गेंदबाज ने बनाया रिकॉर्ड, जो अब तक कोई नहीं कर सका हासिल किया वो कीर्तिमान first appeared on Gramin Media.</p>