जैसा कि भारत के कुछ शीर्ष एडटेक यूनिकॉर्न फंडिंग में मंदी का सामना कर रहे हैं और लागत में कटौती के लिए छंटनी जैसे तरीकों को अपना रहे हैं, ऑनलाइन शिक्षा प्लेटफॉर्म फिजिक्सवाला अच्छी खबर लेकर आया है।
साल 2022 में अलख पांडेय का यूट्यूब से बिलियन डॉलर एडटेक तक का सफर शानदार रहा। उस वक्त फिजिक्सवाला भारत का 101वां यूनिकॉर्न बना था।
अब उसी यूनिकॉर्न फिजिक्सवाला के अल्ख पांडे को पत्रकार शिवानी पांडे से प्यार हो गया है और वह शादी करने जा रहे हैं।
अलख पांडे और शिवानी उत्तर प्रदेश के एक ही शहर के रहने वाले हैं। इलाहाबाद यानी प्रयागराज के रहने वाले ये दोनों लव बर्ड्स पढ़ाई में काफी होशियार थे।
जहां शिवानी दुबे ने पत्रकारिता का रास्ता चुना, वहीं अलख पांडेय ने कोचिंग से शुरुआत की। 12वीं पास करने के बाद भी अलख कोचिंग सेंटर में कोचिंग करने लगा।
दोनों के प्यार पर साल 2022 में ही मुहर लग गई थी। जबकि दोनों ने 3 मई को सगाई कर ली, शिवानी आधिकारिक तौर पर अलख की मंगेतर बन गईं।
अब इस रिश्ते को और मजबूत बनाते हुए ये फरवरी 2023 में हमेशा के लिए एक होने जा रहे हैं यानी इनका प्यार शादी की मंजिल तक पहुंचने वाला है।
फिजिक्स की टीचर और पत्रकारिता के पेशे से जुड़ी शिवानी इस महीने दिल्ली के एक 5 स्टार होटल में 7 फेरे लेने वाली हैं.
अलख पांडे और शिवानी पांडे
सभी चित्र सौजन्य: shivani_dubey95 इंस्टाग्राम