PhysicsWallah : फिजिक्स वाला के CEO अलग पांडे अपनी शादी की तैयारी शुरू कर दिए हैं. अपनी लोंग टाइम गर्लफ्रेंड और प्रेमिका शिवानी दुबे के साथ अलख पांडे जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. आपको बता दें कि अलग पांडे की प्रेमिका पेशे से एक पत्रकार है.
इनकी शादी इसी महीने होने वाली है और उसके बाद दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल लग्जरी होटल में इनका रिसेप्शन होगा. अलख पांडे ने पिछले साल मई में सगाई की थी.
शादी के बंधन में बंधने वाले हैं PhysicsWallah, बेहद खूबसूरत है होने वाली दुल्हन,जानिए विस्तार से
अलग पांडे की तरह शिवानी भी प्रयागराज की रहने वाली है और वह पत्रकार है साथ ही साथ वह मनोरंजन संस्कृति राजनीति और सामाजिक रुझानों के बारे में लिखती है. अभी तक उनकी गर्लफ्रेंड शिवानी ने कई मैगजीन के लिए काम किया है.
शादी के बंधन में बंधने वाले हैं PhysicsWallah, बेहद खूबसूरत है होने वाली दुल्हन,जानिए विस्तार से
बात अगर अलख पांडे की करे तो उन्होंने बीटेक करते समय तीसरे साल में कॉलेज छोड़ दिया इसके साथ ही साथ उन्होंने फिजिक्स बनाना शुरू कर दिया था. उन्होंने सस्ती दरकी एक यूट्यूब चैनल खोलकर कोचिंग पढ़ाना शुरू किया और जल्द ही उन्होंने फिजिक्स वाला की स्थापना कर दी। आज के समय में फिजिक्स वाला निट और जेईई के स्टूडेंट पड़ते हैं।
Also Read:MP News:रामकथा के दौरान कुमार विश्वास ने RSS को कहा ‘अनपढ़’, अब बीजेपी नेताओं ने दी चेतावनी
एक समय में अलख पांडे बेहद गरीब हुआ करते थे और उनके पापा उनकी पढ़ाई के लिए अपना घर भेज दिए थे। बेहद गरीबी से आने वाले अलग पांडे आज देश के सबसे अमीर टीचर बन गए हैं और आज उनके पास 8500 करोड़ की संपत्ति है।