। जब आप नया फोन खरीदने का फैसला करते हैं, तो सबसे पहले आप लेटेस्ट प्रोसेसर, शानदार कैमरा, लंबे समय तक चलने वाली बैटरी जैसी सभी जरूरी चीजें जांचते हैं। इनमें से जिस फीचर को लोग सबसे ज्यादा प्राथमिकता देते हैं वो है बैटरी। हम सभी ऐसा फोन खरीदना चाहते हैं जिसकी बैटरी लॉन्ग लास्टिंग हो। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आपने बेहतरीन बैटरी विकल्प वाला फोन खरीदा है, फिर भी इसकी बैटरी बहुत तेजी से खत्म हो जाती है। चाहें आप कितना भी फास्ट चार्जिंग वाला फोन खरीद लें लेकिन फिर भी कभी न कभी यह परेशानी आ ही जाती है कि आपके फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है। बता दें कि कुछ ऐसे तरीके हैं जिनसे आप अपनी बैटरी लाइफ को बचा सकते हैं और इसे पहले से बेहतर बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इन तरीकों के बारे में।
स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खत्म होने की परेशानी को इस तरह करें बाय:
फोन वाइब्रेशन-
वाइब्रेशन, रिंग टोन की तुलना में ज्यादा बैटरी पावर खपत करता है। आप में से कई लोग टाइप करते समय या फिर किसी का कॉल आते समय वाइब्रेशन रखना पसंद करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि यह फोन की बैटरी की काफी खपत करता है। अगर आप फोन से वाइब्रेशन हटा देते हैं तो फोन की बैटरी ज्यादा देर तक चलती है
ब्लैक है बैटरी सेवर-
क्या आप जानते हैं कि ब्लैक वॉलपेपर आपके स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बचा सकता है। अगर आपके स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले है तो डार्क वॉलपेपर का इस्तेमाल करके आप अपनी बैटरी लाइफ को बचा सकते हैं। दरअसल, AMOLED डिस्प्ले में पिक्सल केवल चमकीले कलर्स को दिखाते हैं और इससे बैटरी की खपत होती है। वहीं, डार्क कलर बैटरी की कम खपत करता है क्योंकि इसमें कम कलर्स होते हैं।
जिन फीचर्स का इस्तेमाल न हो उन्हें बंद कर दें-
यह तो हम सभी जानते हैं कि ब्लूटूथ, जीपीएस, वाई-फाई, मोबाइल डाटा स्मार्टफोन के अहम फीचर्स हैं जिनका इस्तेमाल लगातार होता रहता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये फीचर्स फोन की बैटरी जल्दी खपत करते हैं। अगर आप इनका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो इन्हें बंद ही रखें। खासतौर से तब जब फोन की बैटरी खत्म हो रही हो। कम बैटरी पावर के दौरान बैटरी सेव मोड और एयरप्लेन मोड को ऑन कर सकते हैं। इससे बैटरी को लंबे समय तक चलने में मदद मिलती है