Desi Jugaad Viral Video: न कोई टेम्पो और न फोर व्हीलर! गाय को कही दूर ले जाने का शख्स ने लगाया कमाल का जुगाड़, वीडियो देख दंग रह गए लोग। सोशल मीडिया पर आए दिन कई सारे जुगाड़ के वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसमें से काफी वीडियो चौकाने वाले होते हैं तो किसी वीडियो को देख हंसी आ जाती है कुछ इसी तरीके से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वाला वायरल हो रहा है। वह शख्स पशुओं के प्रति काफी ज्यादा प्रेमभाव रखता है ऐसा वीडियो देख नजर आता है।
ये भी पढ़े- नहीं थी घर पर बड़ी गाड़ी शख्स ने जुगाड़ से बना दी 4 सीटर स्कूटर, सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा यह वीडियो
न टेम्पो और न ही कोई फोर व्हीलर गाय को कही दूर ले जाने का शख्स ने लगाया कमाल का जुगाड़
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक ऐसे ही वीडियो जो काफी ज्यादा चर्चा में है। इस वीडियो में देखा जा रहा है कि एक शख्स ने अपनी गाय को कहीं दूर ले जाने के लिए एक कमाल का जुगाड़ बैठा रहा है। इस शख्स ने गाय को दूर ले जाने के लिए ना तो किसी बड़ी गाड़ी टेंपो या फिर पिकअप का इस्तेमाल किया है और ना ही कोई चार पहिया वाहन का। उसने अपने दोपहिया वाहन पर गाय को दूसरी जगह ले जाने के लिए जुगाड़ लगाया है। जो कि काफी ज्यादा हैरान कर देने वाला है। यकीं नहीं होता तो खुद देख ले वीडियो।
गाय को बाइक पर बैठालने का शख्स ने लगाया कमाल का जुगाड़
जैसा कि इस वीडियो में दिख रहा है क़ी उस शख्स ने गाय को मोटरसाइकिल के पीछे की सीट पर बैठाने के लिए उसे रस्सी का इस्तेमाल किया है। गाय को रस्सी से बांधने के बाद शख्स आगे आकर बैठ कर बाइक को आराम से रोड पर चला रहा है। वही गाय भी आराम से बैठकर सफर का आनंद लेते नजर आ रही है। ऐसे में सड़क पर देख रहे काफी सारे लोग यह जुगाड़ देख तंग रह गए। वही एक कार वाले शख्स ने उनका वीडियो भी बना दिया। और यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।
न कोई टेम्पो और न फोर व्हीलर! गाय को कही दूर ले जाने का शख्स ने लगाया कमाल का जुगाड़, वीडियो देख दंग रह गए लोग
Cow is riding on bike, first time, must watch pic.twitter.com/xJlYmGvsfP
— Rajesh Lathigara (@RajeshLathigara) September 18, 2020
ये भी पढ़े- इंजीनियरिंग छात्रों ने कर दिया कमाल का कारनामा, बना दिया चलता-फिरता फ्रिज, देखे
वीडियो देख लोगो की हुई सिट्टी पिट्टी गुल
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो को ट्विटर पर @RajeshLathigara ने अपने अकाउंट द्वारा शेयर किया है जिसे देखकर लोग कई तरह के मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं। साथ ही इस वीडियो को अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर खूब शेयर भी किया जा रहा है
<p>The post न कोई टेम्पो और न फोर व्हीलर! गाय को कही दूर ले जाने का शख्स ने लगाया कमाल का जुगाड़, वीडियो देख दंग रह गए लोग first appeared on Gramin Media.</p>