8100 Dimensity और 120Hz डिस्प्ले वाले Oneplus स्मार्टफोन ने दिया Oppo और Vivo को जोरो का झटका Oneplus एक ऐसा नाम है जिसका नाम सुन सभी को होती है ख़ुशी,सबसे ज्यादा ख़ुशी इस बात की होती है इस oneplus nord स्मार्टफोन का कैमरा बहुत अच्छा है और आजकल भी लोगो को कैमरा क़्वालिटी ही सबसे ज्यादा पसंद आता है,आइये आज हम आपको इस नए और अमेजिंग फीचर्स वाले स्मार्टफोन के बारे में बताते है!
8100 Dimensity और 120Hz डिस्प्ले वाले Oneplus स्मार्टफोन ने दिया Oppo और Vivo को जोरो का झटका
Read Also: Mahindra Xuv700 के जुगाड़ को तहस नहस करने Luxury Look वाली टाटा की सफारी मचाएगी शोर,देखे
इस स्मार्टफोन का नाम Oneplus Nord 3 स्मार्टफोन है
जानकारी के अनुसार बता दें कि वनप्लस ने जब से स्मार्टफोन बनाना शुरू किया है तभी से वह एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन मार्केट में लेकर आयी है। वनप्लस के स्मार्टफोन की प्रोसेसिंग काफी अच्छी होती है। यह अन्य स्मार्टफोन की अपेक्षा काफी तेज गति के होते हैं। आज हम वनप्लस के जिस स्मार्टफोन के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम OnePlus Nord 3 Smartphone है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन काफी अच्छा है।
Oneplus Smartphone में मिल रहे अमेजिंग फीचर्स
Oneplus Nord 3 Smartphone एज-टू-एज स्क्रीन और बड़े स्टोरेज के साथ आता है। वनप्लस डिवाइस 12GB रैम और 256GB ROM के साथ आता है। ज्यादा स्टोरेज की वजह से वनप्लस फोन ने पहला राउंड जीत लिया। वनप्लस नॉर्ड 3 स्पेक्स में 1080 x 2400 पिक्सल पर 6.7 इंच का द्रव AMOLED रिज़ॉल्यूशन है। हुड के तहत, वनप्लस हैंडसेट को मीडियाटेक डायमेंसिटी 8100 चिपसेट से शक्ति मिलती है।
8100 Dimensity और 120Hz डिस्प्ले वाले Oneplus स्मार्टफोन ने दिया Oppo और Vivo को जोरो का झटका
Oneplus Nord Smartphone में मिल रही धाकड़ कैमरा क़्वालिटी
वनप्लस फोन एंड्रॉइड 12 संस्करण पर बूट होता है। वनप्लस नॉर्ड 3 कैमरे पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश के साथ 50MP + 8MP + 2MP सेंसर और सेल्फी लेने के लिए 16MP का एक सिंगल लेंस से लैस हैं। सामने की ओर, सेल्फी लेने के लिए एक 16MP स्नैपर है। वनप्लस बीस्ट हाउस में 4500mAh बैटरी सेल है जिसमें फास्ट चार्जिंग 100W बैटरी-वार है।