भारत में जब भी कोई नया मोबाइल फोन लांच होता है सबसे पहले युवाओं के द्वारा पसंद किया जाता है और युवा उसे खरीदना चाहते हैं. बता दें कि 1 प्लस का एक नया फोन जल्द ही लांच होने वाला है. OnePlus Nord 3 मैं अगला एडिशन जल्द लांच होने वाला है.
रिपोर्ट की मानें तो oneplus nord 3 के लिए भारत में टेस्टिंग शुरू कर दी गई है. इससे साफ होता है कि भारत में जल्दी और फोन लांच होने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार फोन 6.72 इंच डिस्प्ले और Dimensity 9000 Soc देखने को मिलने वाला है.
भारत में जल्द लांच होने वाला है OnePlus Nord 3,1.5k डिस्प्ले सहित मिलेंगे कई तगड़े फीचर्स,जाने क्या होगी कीमत
Also Read:Hero splendor Plus i3s का Butterfly Yellow model को अब सिर्फ ₹25000 में घर ले जाए
आईएएस फोन के बारे में कुछ जानकारी उसे आपको हम रूबरू करवाते हैं. बता देगी फोन में कुछ बेहतर फीचर्स मिलने वाले हैं और इसके बाद के संभावित डेट भी सामने आ गई है.
भारत में जल्द लांच होने वाला है OnePlus Nord 3,1.5k डिस्प्ले सहित मिलेंगे कई तगड़े फीचर्स,जाने क्या होगी कीमत
भारत में जल्द लांच होने वाला है OnePlus Nord 3,1.5k डिस्प्ले सहित मिलेंगे कई तगड़े फीचर्स,जाने क्या होगी कीमत
वनप्लस नोट 3 लॉन्च के बारे में बताएं तो 1 प्लस की ओर से घोषणा करना भी भले ही बाकी हो लेकिन रिपोर्ट की मानें तो भारत में या फोन टेस्टिंग फेज में एंटर कर चुका है. इसी बीच टिप्स्टर योगेश बरार ने जानकारी दी है कि वनप्लस नोट 3 की लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन के बारे में कुछ खुलासे हुए हैं.
मेरी जानकारी के अनुसार इस फोन में लगभग 6.7 inch का 1.5k अलमेंड डिस्प्ले देखने को मिल सकता है इसके साथ ही 120hz रिफ्रेश रेट भी दिया जा सकता है. भारत में इसकी कीमत 30000 से ₹40000 तक हो सकती है.