अब बिजली की टेंशन खत्म, इलेक्ट्रिक कार चार्ज करने का शानदार तरीका आया सामने, डीजल जनरेटर बना बिजली का बाप, भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों बिक्री बढ़ रही है लेकिन ईवी की सफलता में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और रेंज एक बड़ी मुश्किल है. दरअसल पेट्रोल-डीजल तो लोग कभी भी कहीं भी भरा लेते हैं लेकिन इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज करने के लिए बिजली की जरूरत होती है. जबकि बहुत सारे शहरों और ग्रामीण इलाकों में बिजली की बराबर कटौती होती है. ऐसे में लोगों के सामने अपने इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज करना बड़ा संकट है।
हालांकि कुछ जानकार पहले इस बात के बारे में कहते रहे हैं कि जब बिजली की बराबर सप्लाई नहीं होगी तब तक इलेक्ट्रिक वाहनों की सफलता की स्पीड स्लो रहेगी. बिजली की बराबर सप्लाई न होने पर एक शख्स ने इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज करने का मस्त देसी जुगाड़ निकाला है।
डीजल जनरेटर से की टिगोर इलेक्ट्रिक को चार्ज
शख्स ने डीजल जेनरेटर से अपनी टिगोर इलेक्ट्रिक कार को चार्ज कर डाला. हालांकि ईवी को चार्ज करने का ये कोई बहुत बेहतरीन तरीका नहीं क्योंकि इससे ईवी को लाने के पीछे के उद्देश्य भी नहीं पूरे होंगे. लेकिन इमरजेंसी की स्थिति में ईवी को चार्ज करने का उपाय तो है ही।
यह भी पढ़े:- 1 घंटे में 1 एकड़ की कटाई करने वाली मशीन पर सरकार दे रही 50% सब्सिडी, जानिए कैसे करेगी ये काम
जानिए इस जुगाड़ के खोजकर्ता का नाम
वीडियो में दिखने वाले शख्स का नाम सिंटो एंटनी है और इन्होंने अपने यूट्यूब पर वीडियो अपलोड किया है. वीडियो में शख्स अपनी Tigor EV को डीजल जेनरेटर से चार्ज करते हुए दिख रहे हैं।
यह भी पढ़े:- अब करोड़पति बनने के लिए बस इस कीड़े की जरुरत? लाखो करोड़ो रूपये है इस कीड़े की कीमत, जानिए
जानिए डीजल जनरेटर से चार्ज करने की पूरी प्रोसेस
सफर के बीच में कार को चार्ज करने के लिए कार मालिक सिंटो एंटनी ने सबसे पहले अर्थिंग के लिए एक धातु की रॉड को जमीन में गाड़ दिया. डीजल जेनरेटर को ऑन करने के बाद उन्होंने अपनी टिगोर ईवी चार्जर को चार्ज किया. इस चार्जिंग के दौरान कार के OBD पर कोई अलर्ट भी नहीं आया। सिंटो ने जब अपनी कार को चार्ज करना शुरू किया तो उनकी टिगोर ईवी का soc (स्टेट ऑफ चार्ज) 26% था. एक घंटे की चार्जिंग के बाद सिंटो अपनी कार को सिर्फ 10 परसेंट यानी 36 परसेंट चार्ज करने में सफल रहे।
<p>The post अब बिजली की टेंशन खत्म, इलेक्ट्रिक कार चार्ज करने का शानदार तरीका आया सामने, डीजल जनरेटर बना बिजली का बाप first appeared on Gramin Media.</p>