Desi Jugaad Viral Photo: तपती गर्मी में धूप से बचने का लगाया देसी जुगाड़, तस्वीर देख घूम जाएगा आपका दिमाग, गर्मी और धूप से बचने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके इस्तेमाल करते दिख रहे हैं. इस बीच धूप से बचने का देसी जुगाड़ की तस्वीर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें धूप से बचने के लिए कुछ लोग गजब का जुगाड़ लगाते दिख रहे हैं. वायरल हो रही तस्वीर को देखकर आपका सिर चकरा जाएगा.
ये भी पढ़े- इस देसी जुगाड़ से पतीले के बाहर नहीं गिरेगा उबलता हुआ दूध, यकीन नहीं होता तो देखे वीडियो
भारत में अक्सर अजीबो-गरीब जुगाड़ देखने को मिलते है आइये देखे इंडिया का नया जुगाड़
हमारे देश में ऐसे लोगों की कोई कमी नहीं है जो समय-समय पर अपने अजीबो-गरीब जुगाड़ से लोगों को हैरान कर देते हैं. हमारे देश में हर समस्या के लिए लोग कोई न कोई जुगाड़ निकाल ही लेते हैं. इन दिनों देश के विभिन्न हिस्सों में भीषण गर्मी से लोग परेशान नजर आ रहे हैं. ऐसे में गर्मी और धूप से बचने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके इस्तेमाल करते दिख रहे हैं.
धुप से बचने के देसी जुगाड़ देख चकरा जाएगा आपका भी दिमाग
आज का भारत वह भारत जिसमे टैलेंटेड लोगो की कमी नहीं है जिसमे कई लोग अपने काम को आसान बनाने के लिए कम पैसा में जबरदस्त जुगाड़ सोच लेते है। इसीलिए भारत को जुगाड़ों का देश भी कहा जाता है क्योकि जितने जुगाड़ू लोग भारत में है वह इस दुनिया के किसी भी कोने में नहीं है। इस बीच धूप से बचने का देसी जुगाड़ की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें धूप से बचने के लिए कुछ लोग गजब का जुगाड़ लगाते दिख रहे हैं. वायरल हो रही तस्वीर को देखकर आपका सिर चकरा जाएगा.
ये भी पढ़े- शख्स ने जुगाड़ से ऑटो रिक्शा को बना दिया लग्जरी कार, लुक और डिज़ाइन देख उड़ जायेगे आपके भी होश
यह तस्वीर Arpit Verma जो कि एक IAS अफसर है उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की और लिखा कि……
पृथ्वी पर कोई भी ऐसी समस्या नहीं,
जिसका हल भारत में ना हो…!! pic.twitter.com/weFdT9ebwG— Arpit Verma IAS (@arpit_verma13) April 7, 2022
इस तस्वीर को Arpit Verma IAS ने शेयर किया है और इसके साथ कैप्शन लिखा है- पृथ्वी पर कोई ऐसी समस्या नहीं, जिसका हल भारत में ना हो. इस पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- ये दरअसल समस्या का समाधान नहीं, अभाव का संकेत है. दूसरे यूजर ने लिखा है- जरूरत आपको ऐसे आविष्कार की ओर ले जाती है।
बाइक पर कैसा लड़ाया धुप से बचने का जुगाड़
इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि दो लोग बाइक की सवारी कर रहे हैं. बाइक पर बैठे इन लोगों ने लू और गर्मी की तपिश से बचने के लिए देसी जुगाड़ की मदद ली है. इन लोगों ने गत्ते से शेड बना लिया है और इससे अपने पूरे धड़ को ढक लिया है. इस शेड से सिर्फ उनके हाथ ही बाहर दिख रहे हैं. इस जुगाड़ को देख लोग उनकी सराहना कर रहे हैं.
<p>The post तपती गर्मी में धूप से बचने का लगाया देसी जुगाड़, तस्वीर देख घूम जाएगा आपका दिमाग first appeared on Gramin Media.</p>