अब Hero Splendor आ रही है Electric अवतार में, देगी 150 Km की रेंज और मात्र इतने टाइम में होगी फूल चार्ज, लुक सबसे अमेजिंग और किलर देश के इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में कई वाहन निर्माता कंपनीयां अपनी नई-नई इलेक्ट्रिक बाइक्स को लांच कर रही हैं। लेकिन लोगों को सबसे ज्यादा इंतजार हीरो कंपनी की बाइक स्प्लेंडर के इलेक्ट्रिक (Hero Splendor Electric) अवतार में लांच होने की है। आपको बता दें की काफी दिनों से कई रिपोर्ट्स सामने आई है जिसमें हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक (Hero Splendor Electric) बाइक के बाजार में लांच होने की बात कही गई है।
Hero Splendor Electric
यह भी पढ़े : TATA का काम तमाम करने जल्द आ रहा है Mahindra Bolero का कातिलाना मॉडल, बेजोड़ मजबूती और पावरफुल इंजन से ऑटोसेक्टर में लगाएगी आग
अब Hero Splendor आ रही है Electric अवतार में, देगी 150 Km की रेंज और मात्र इतने टाइम में होगी फूल चार्ज, लुक सबसे अमेजिंग और किलर
लेकिन अभी तक कंपनी ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है। अगर आप भी हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक (Hero Splendor Electric) बाइक के लॉन्चिंग का इंतजार कर रहे हैं। तो आपको बता दें कि बाजार में एक ऐसा इलेक्ट्रिक किट आ गया है। जिसे पुरानी हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक में लगा कर उसे इलेक्ट्रिक में बदला जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक किट को एक निजी कंपनी ने बनाया है। आपको बस इस इलेक्ट्रिक किट को अपने पुराने हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक में लगाना है। इसके लगने के बाद बाइक इलेक्ट्रिक में बदल जाएगी।
इसे मात्र 35 हजार रुपये में बाजार में उतारा
कंपनी ने इस कीट का निर्माण बजट सेगमेंट ग्राहकों के हिसाब से किया है और इसे मात्र 35 हजार रुपये में बाजार में उतारा है। ऐसे में अगर आपके पास इतने रुपये हैं और आप अपनी पुरानी हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक को इलेक्ट्रिक में बदलना चाहते हैं तो इस इलेक्ट्रिक किट को खरीद सकते हैं। अपनी इस रिपोर्ट में आज हम आपको इस इलेक्ट्रिक किट के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
अब Hero Splendor आ रही है Electric अवतार में, देगी 150 Km की रेंज और मात्र इतने टाइम में होगी फूल चार्ज, लुक सबसे अमेजिंग और किलर
यह भी पढ़े : Bullet जैसे तगड़े लुक और फीचर्स वाली TVS ने लायी सस्ती Ronin 225, आएगी बुलेट से भी शानदार फिलिंग, माइलेज में निकली Apache से…
फुल चार्ज होने में 3 से 4 घंटे का समय
इस इलेक्ट्रिक किट का निर्माण GoGoA1 कंपनी ने किया है। इसमें आपको पॉवरफुल बैटरी पैक के साथ ही एक दमदार इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है। कंपनी इसमें 3 साल की रिप्लेसमेंट वारंटी भी ऑफर कर रही है। इस कीट के लिए बैटरी को किराए पर भी लिया जा सकता है। आपको बता दें कि इसमें लगे बैटरी पैक को फुल चार्ज होने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है। वहीं इस कीट की मदद से आप बाइक को 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चला सकते हैं।