अब कम कीमत में ले रईसों वाली फील, मात्र 5 लाख में यहां मिल रही है Mahindra Scorpio जानें डील की डिटेल। महिंद्रा की सबसे पॉपुलर और पुरानी एसयूवी स्कॉर्पियों है जब से लॉन्च हुई तभी से ये कार लोगों के बीच बेहद पॉपुलर है और इसकी लगातार तगड़ी बिक्री होती रही है। स्कॉर्पियो को लेकर हमेशा से ही लोगों की दिवानगी नेक्स्ट लेवल रही है,और हो भी क्यों न कंपनी ने इस गाड़ी में जबर्दस्त फीचर दिए हैं। कंपनी अब स्कॉर्पियो को Scorpio Classic के नाम से बेचती है। इसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये ऑन-रोड से शुरू होती है।
हालांकि हर किसी के लिए इतनी महंगी स्कॉर्पियो खरीदना संभव नहीं है। ऐसे में लोग सेकेंड हैंड स्कॉर्पियो खरीदने का ऑप्शन चुनते हैं। लोग इसे इसके बड़े साइज, 7 सीटिंग ऑप्शन और दमदार परफॉर्मेंस के लिए खरीदते हैं। यह सालों से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है। अगर आप भी Mahindra Scorpio को पसंद करते हैं या इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए Mahindra Scorpio के सेकंड हैंड मॉडल्स पर मिलने वाले इन ऑफर्स की डिटेल जिसमें ये कार आपको 5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के बजट में मिल जाएगी।
यह भी पढ़े :- मारुती की इस 7 सीटर कार ने मचा दी तबाही! बिकी इतनी की देखती रह गयी महंगी से महंगी कार लुक फीचर्स देख आप…
महिंद्रा स्कार्पियो 2014 S10
अब कम कीमत में ले रईसों वाली फील, मात्र 5 लाख में यहां मिल रही है Mahindra Scorpio जानें डील की डिटेल। सेकंड हैंड महिंद्रा स्कॉर्पियो पर पहला ऑफर कारदेखो वेबसाइट पर महिंद्रा स्कॉर्पियो का S10 वेरिएंट मिल रहा है। कार का रजिस्ट्रेशन नंबर UP14 है और यह डीजल इंजन के साथ आती है। यह ब्लैक रंग की महिंद्रा स्कॉर्पियो थोड़ी महंगी है। एसयूवी अब तक 1.13 लाख किमी चल चुकी है और इसके लिए 7.05 लाख रुपये मांगे गए हैं।
अब कम कीमत में ले रईसों वाली फील, मात्र 5 लाख में यहां मिल रही है Mahindra Scorpio जानें डील की डिटेल
महिंद्रा स्कार्पियो 2014 VLX
सेकंड हैंड महिंद्रा स्कॉर्पियो पर दूसरा ऑफर भी कारदेखो वेबसाइट पर मिल रहा है यहाँ महिंद्रा स्कॉर्पियो का VLX वेरिएंट मिल रहा है। यह 8 सीटर मॉडल है और एसयूवी का रजिस्ट्रेशन नंबर HR29 है। यह अब तक 60 हजार किमी. चल चुकी है। डीजल इंजन वाली इस स्कॉर्पियो के लिए 5.15 लाख रुपये की डिमांड की गई है।
यह भी पढ़े :- Bajaj Pulsar को पीछे छोड़ भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही Splendor लुक और फीचर्स सबमे झक्कास
महिंद्रा स्कार्पियो 2014 SLE 7S BSIV
सेकंड हैंड महिंद्रा स्कॉर्पियो पर तीसरा ऑफर कारदेखो वेबसाइट पर महिंद्रा स्कॉर्पियो का SLE 7S वेरिएंट मिल रहा है। कार का रजिस्ट्रेशन नंबर UP16 है और यह डीजल इंजन के साथ आती है। यह वाइट कलर की महिंद्रा स्कॉर्पियो साल 2014 मॉडल की है। यह अब तक 90 हजार किमी चल चुकी है। इसके लिए 4.68 लाख रुपये मांगे गए हैं।
Note : महिंद्रा स्कार्पियो पर मिलने वाले इन ऑफर्स को आप अपने बजट और पसंद के हिसाब से खरीद सकते हैं मगर खरीदने से पहले इसकी असली कंडीशन जरूर देख लें वरना डील होने के बाद आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।