अब मिडिल क्लास लोगो की Fortuner आ रही है Toyota Urban Cruiser Highrider मात्र 12 लाख रूपये में, लुक और फीचर्स में फॉर्च्यूनर से कम नहीं टोयोटा का नाम हमेशा से ही भरोसेमंद गाड़ियों से जुडा रहता है. फॉर्च्यूनर और इनोवा जैसी दमदार व टिकाऊ गाड़ियों को देश में लंबे समय से पसंद किया जाता रहा है. लेकिन ये दोनों ही कारें प्रीमियम सेगमेंट में आती हैं इसलिए हर किसी का बजट इनको खरीदने का नहीं हो पाता है. लेकिन अब टोयोटा की ही एक एसयूवी ऐसी है जिसे आप अपने बजट में खरीद सकते हैं. टोयोटा ने हाल ही में अर्बन क्रूजर हाईराइडर को रीलॉन्च किया है जो आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है.
यह भी पढ़े : Royal Enfield 350 Bullet की कभी नहीं सोची होगी ऐसी कीमत अब बुलेट मिलेगी इतनी सस्ती देखे All Details…
हाइराइडर के बेस मॉडल की कीमत Hyrider base model price
टोयोटा हाइराइडर के बेस मॉडल की कीमत करीब 12 लाख रुपये के करीब है. मजेदार बात यह है कि एसयूवी के सिर्फ बेस मॉडल में ही तमाम जरूरी फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. सिर्फ इसमें एलॉय व्हील और म्यूजिक सिस्टम की कमी रहती है. जो बाहर से भी बहुत कम कीमत पर लगाए जा सकते हैं. 12 लाख रुपये से ऊपर के सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और टाटा हैरियर का कब्जा है. इस हिसाब से हाइराइडर एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि इसमें टोयोटा की ब्रांडिंग और क्रेटा, सेल्टोस से ज्यादा स्पेस वाली एसयूवी मिल रही है.अब मिडिल क्लास लोगो की Fortuner आ रही है Toyota Urban Cruiser Highrider मात्र 12 लाख रूपये में, लुक और फीचर्स में फॉर्च्यूनर से कम नहीं।
क्या है एसयूवी की कीमत? What is the price of the SUV?
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर की कीमत 12.29 लाख रुपये शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए 22.54 लाख रुपये तक जाती है. हाइराइडर को 4 वेरिएंट E, S, G और V में पेश किया गया है. SUV 3 इंजन ऑप्शन नियो ड्राइव, सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक और ई-सीएनजी मॉडल में उपलब्ध है. सीएनजी वर्जन विशेष रूप से S और G मॉडल के साथ उपलब्ध कराया गया है. दोनों ही मॉडलों में लगभग सभी फीचर्स मिल जाते हैं. एसयूवी की सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें 19.39 किलोमीटर से लेकर 27.97 किलोमीटर का माइलेज मिल जाता है. इतना माइलेज सेगमेंट की मारुति ग्रैंड विटारा को छोड़कर किसी भी एसयूवी में नहीं है.
यह भी पढ़े : Maruti Suzuki ने मार्केट में उतारा अपना न्यू 7 सीटर मॉडल जिसके लुक के सामने फेल है Fortuner और Ertiga भी क़ीमत भी बस…
शानदार फीचर्स से लैस है एसयूवी SUV equipped with great features
अब मिडिल क्लास लोगो की Fortuner आ रही है Toyota Urban Cruiser Highrider मात्र 12 लाख रूपये में, लुक और फीचर्स में फॉर्च्यूनर से कम नहीं अर्बन क्रूजर हाइराइडर के इंटीरियर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें सिल्वर कलर इंसर्ट के साथ डुअल-टोन ब्लैक और ब्राउन थीम देखने को मिल जाती है. प्रीमियम फील के लिए इसमें डैशबोर्ड के निचले हिस्से और डोर पैड्स पर सॉफ्ट-टच मटेरियल दिया गया है. डैशबोर्ड को Android Auto और Apple CarPlay के साथ 9 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से हाइलाइट किया गया है. हाइराइडर के अपर वेरिएंट में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और 360 डिग्री कैमरा जैसे नए जमाने के फीचर्स भी मिल जाते हैं.