अब हर घर खड़ी दिखने वाली Maruti Alto 800 घर ले जाये मात्र 40 हजार रूपये में, देगी शानदार 34kmpl का माइलेज मारुति सुजुकी ऑल्टो देश की सबसे पॉपुलर कारों में से एक है. जनवरी महीने में तो ऑल्टो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. यह दो मॉडल्स- Maruti Alto 800 और Maruti Alto K10 में आती है. इनमें मारुति ऑल्टो 800 कंपनी की और देश की सबसे सस्ती हैचबैक है. पहली बार कार खरीदने वाले अधिकतर ग्राहक ऑल्टो को अपनी सवारी बनाना चाहते हैं. यह कम बजट में ही आपकी फैमिली की जरूरतों को पूरा कर देती है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप ऑल्टो 800 को सिर्फ 40 हजार रुपये में अपना बना सकते हैं.
यह भी पढ़े : 7 सीटर MPV Maruti Eeco के नए लुक और फीचर्स को देख 2023 में जमकर खरीद रहे लोग, फीकी पड़ी महंगी महंगी SUV
क्या है कीमत what is the price
अब हर घर खड़ी दिखने वाली Maruti Alto 800 घर ले जाये मात्र 40 हजार रूपये में, देगी शानदार 34kmpl का माइलेज दरअसल, मारुति ऑल्टो 800 की कीमत 3.54 लाख रुपये से शुरू होती है और 5.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. दिल्ली में इसका बेस मॉडल STD Opt करीब 3.98 लाख रुपये ऑन रोड मिलने वाला है. ऐसे में अगर आप भी इस कार को खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए ऑल्टो का EMI Calculator लेकर आए हैं.
40 हजार में घर ले आएं वैगनआर Bring home WagonR for 40 thousand
अगर आप इसका बेस वेरिएंट लेते हैं तो वह आपको ऑन-रोड 3.98 लाख रुपये का मिलने वाला है. हम मानकर चल रहे हैं कि आप करीब 10 फीसदी डाउन पेमेंट (40 हजार रुपये) देकर कार घर लाना चाहते हैं. अलग-अलग बैंकों की ब्याज दर अलग होती है और आप लोन अवधि भी 1 साल से 7 साल के बीच चुन सकते हैं. यहां हमने बैंक की ब्याज दर 10 फीसदी और लोन अवधि 5 साल मानी है. ऐसी स्थिति में आपको हर महीने करीब 7,587 रुपये की EMI चुकानी होगी. आप 5 साल में कुल लोन अमाउंट (3,58,734 रुपये) के लिए करीब 96 हजार रुपये एक्स्ट्रा चुकाएंगे. अब हर घर खड़ी दिखने वाली Maruti Alto 800 घर ले जाये मात्र 40 हजार रूपये में, देगी शानदार 34kmpl का माइलेज।
यह भी पढ़े : Royal Enfield की पॉपुलर बाइक Bullet और Classic 350 की दुश्मन बनी ये सस्ती Hunter 350 बाइक, 6 महीने में तोड़े बिक्री के सारे…
इंजन और माइलेज Engine & Mileage
ऑल्टो 800 में 0.8-लीटर पेट्रोल इंजन (48पीएस/69एनएम) के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. अब हर घर खड़ी दिखने वाली Maruti Alto 800 घर ले जाये मात्र 40 हजार रूपये में, देगी शानदार 34kmpl का माइलेज CNG मोड में आउटपुट गिरकर 41PS और 60Nm हो जाता है. कंपनी का दावा है कि माइलेज आंकड़े पेट्रोल के लिए 22.05 किमी/लीटर और सीएनजी के लिए 31.59 किमी/किग्रा हैं.