अब शराबियो बल्ले बल्ले, मुंह के बल गिरे शराब के दाम, शराब के दाम में भारी गिरावट, नई रेट लिस्ट हुई जारी देखिये आज के ताज़े दाम

liquor1 1674965246

मुंअब शराबियो बल्ले बल्ले, मुंह के बल गिरे शराब के दाम, शराब के दाम में भारी गिरावट, नई रेट लिस्ट हुई जारी देखिये आज के ताज़े दाम नई आबकारी नीति आने के बाद इस साल के लिए विभिन्न ब्रांड की शराब की एमआरपी जारी कर दी गई है। चर्चित ब्रांड की शराब की कीमतों में 80 रुपये से लेकर 350 रुपये तक की कमी की गई है। बीयर के दामों में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। पिछले साल किंगफिशर कैन स्ट्रांग बीयर 130 रुपये की थी, जो अब 125 में मिलेगी। इसी तरह माइल्ड बीयर के दामों में भी कमी की गई है। मध्यप्रदेश में सरकार ने आहाते बंद कर दिए है।


अब शराबियो बल्ले बल्ले, मुंह के बल गिरे शराब के दाम, शराब के दाम में भारी गिरावट, नई रेट लिस्ट हुई जारी देखिये आज के ताज़े दाम

यह भी पढ़े : Top 10 Whisky Brands In India आप भी जानें विजय माल्या कौनसी Whisky Brands के मालिक हैं, जानिए सभी व्हिस्की बोतल के रेट

शराब के दामों में कमी की घोषणा को लेकर लोग कर रहे विरोध

प्रदेश के लोग शराब के दामों में कमी की घोषणा के बाद इसका विरोध हो रहा है, लेकिन आबकारी विभाग का तर्क है कि इस कदम से प्रदेश में शराब तस्करी पर काफी हद तक लगाम लगेगी। साथ ही बॉर्डर एरिया में प्रदेश के ठेकों का राजस्व भी बढ़ेगा। इसी क्रम में वित्तीय वर्ष के पहले दिन आबकारी विभाग ने विभिन्न ब्रांड की शराब की एमआरपी और एमएसपी की घोषणा कर दी है।

ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

अब शराबियो बल्ले बल्ले, मुंह के बल गिरे शराब के दाम, शराब के दाम में भारी गिरावट, नई रेट लिस्ट हुई जारी देखिये आज के ताज़े दाम सरकार ने 1 तारीख से नए दाम जारी कर दिए है। आबकारी आयुक्त ने बताया कि शराब के विभिन्न दामों में काफी कमी हुई है। अब यह दाम उत्तर प्रदेश के लगभग बराबर आ गए हैं। एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वित्तीय वर्ष के पहले ही दिन सभी ठेकेदारों को इस मूल्य सूची का वितरित करा दिया गया है।

इन शराब के दामों में हुआ बदलाव पहले की अपेक्षा शराब के दामों में कमी की गई है देखिये नए भाव

यह भी पढ़े : Whiskey with Water: जानिए भारत में लोग व्हिस्की रम में पानी मिलाकर क्यों पीते है, ये है इसके पीछे का बड़ा कारन, वजह जान…

ब्रांड पहले अब brand first now

मैक डॉवेल- 630                 500
रॉयल स्टैग- 830                 750
ब्लैंडर्स प्राइड- 1080           940
100पाइपर्स- 1740             1380
ब्लैक डॉग – 1740               1380