आजकल घर बैठे खाना मंगवाना बेहद आसान हो चुका है आज के समय में लोग ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी स्विगी-जोमैटो का इस्तेमाल कर घर पर ही खाना मंगवा लेते हैं और अपनी पसंदीदा चीज को आराम से खाते हैं। पर स्विगी कंपनी इन दिनों खाना डिलिवर करने के साथ-साथ लोगों को 2000 के नोट भी बाटते दिख रही है. जिन लोगों ने हाल ही में स्विगी से खाना मंगवाया, उन्हें 2000 की नकली नोट पकड़ा दी गई पर लोगों को वो पसंद भी आ रही है
मार्केट में आये शहीद कपूर की फोटो वाले नोट, ग्राहकों को 2000 की नकली नोट भेज रही कंपनी लोगों ने शेयर की फोटो
Read Also: टीवी की संस्कारी गोपी बहू ने इन 5 गलतियों से तबाह किया अपना करियर,बदल गया है पूरा लुक
इन दिनों ट्विटर पर लोग अपनी नकली 2000 की नोट की फोटो शेयर कर रहे हैं. बहुत से लोगों ने तस्वीरें शेयर कर लिखा कि नोट फर्जी है पर उन्हें वो कमाल लग रही है. दरअसल, ये कोई चालाकी या ठगी का नया तरीका नहीं है, ये तो कंपनी की एक मार्केटिंग की टेकनीक है जिसे वो एक वेब सीरीज के प्रोमोशन के लिए अपना रही है
OTT पर वेब सीरीज के प्रमोशन के लिए जारी की गई नकली नोट
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति की हाल ही में एक वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है जिसका नाम है ‘फर्जी’ ये वेब सीरीज नकली नोट बनाने के व्यापार पर ही आधारित है. ऐसे में जब स्विगी और फर्जी के बीच प्रमोशन के लिए करार हुआ तो स्विगी ने कमाल का तरीका, वेब सीरीज के प्रचार के लिए खोज निकाला. वो अपने कस्टमर्स को फर्जी मूवी से जुड़े नकली 2000 के नोट पकड़ा रहे हैं
मार्केट में आये शहीद कपूर की फोटो वाले नोट, ग्राहकों को 2000 की नकली नोट भेज रही कंपनी लोगों ने शेयर की फोटो
एकदम असली जैसी लग रही है ‘फर्जी’ नोट
इस नोट पर महात्मा गांधी की जगह शाहिद कपूर का चेहरा बना है. कुछ नोटों पर विजय सेतुपति की भी फोटो लगी दिख रही है. रिजर्व बैंक की जगह बैंक ऑफ इंस्टामार्ट लिखा है जबकि आरबीआई लोगो की जगह स्विगी का लोगो लगाया गया है. नीचे प्राइम वीडियो का भी लोगो बना दिख रहा है. नोट के नीचे छोटे अक्षरों में लिखा है कि ये मुद्रा नहीं है, सिर्फ प्रमोशन के चलते इसे बनाया गया है. नोट के पिछले हिस्से पर भी स्विगी और इंस्टामार्ट के एक ऑफर के बारे में जानकारी दी गई है. लोगों ने अपनी नोटों को ट्वीट पर स्विगी और अमेजन प्राइम के मार्केटिंग के तरीके की तारीफ की है.