Desi Jugaad Viral Video: खेत में नहीं दिखेगी एक भी चिड़िया! किसान ने पक्षियों को भगाने का भिड़ाया गजब का जुगाड़, देखे वीडियो। आज के ज़माने में जुगाड़ ऐसी चीज हो गयी है जहा भी हम जाते है हमें कोई न कोई जुगाड़ दिख ही जाता है। अक्सर खेतो में काम को आसान बनाने के लिए किसान भी जुगाड़ का उपयोग करते है। जिससे की उनका समय भी बचे और पैसा भी। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमे एक किसान ने पक्षियों से फसल के नुक्सान को बचाने के लिए कमाल का जुगाड़ लगाया। आइये जानते है इस देसी जुगाड़ के बारे में…..
ये भी पढ़े- कचरे में पड़ी चावल की पुरानी बोरी से महिला ने बना दिया फैशनेबल बैग, वीडियो देख देखते ही रह जाओगे
पक्षियों से फसल के नुकसान से बचाने के लिए किसान ने लगाया देसी जुगाड़
आये दिन सोशल मीडिया पर काफी सारे वीडियो वायरल होते रहते है उसमे से सबसे ज्यादा वीडियो खेती से रिलेटेड जुगाड़ से होते है। किसी भी काम को आसान और कम खर्च के लिए किसान ऐसे जुगाड़ का अविष्कार करता है। जहाँ किसान बुवाई से लेकर कटाई तक अपनी फसल की देख रेख करता है उसी बीच किसान को इस बात का भी ध्यान रखना होता है किस उसकी फसल को पक्षी नुकसान न पहुंचाए ऐसे में आपने अक्सर देख होगा की खेतों के बीचों बीच एक शख्स नुमा पुतला रख दिया जाता लेकिन अब जहाँ देश और तकनीक तरक्की कर ली है उसी के साथ किसानों ने भी तरक्की की सीढ़ी पकड़ ली है और अपने इंजीनियर दिमाग से पक्षियों को भगाने का जुगाड़ ढूंढ निकाला है।
इस जुगाड़ के आगे सभी इंजीनियर फ़ैल
जैसा की हम सभी जानते है खेतो में जैसे ही फसल आती है किसान फसल के बर्बाद होने से काफी ज्यादा डरता है। एक किसान ने इसी से छुटकारा पाने के लिए एक देसी जुगाड़ का अविष्कार किया है जिसमे किसान ने पंखे की मोटर के साथ एक लोहे की चैन का इस्तेमाल किया है। जब पंखे की मोटर घूमती है तो वह जाकर पास में टंगे मेटल की प्लेट से टकराता है और जोर-जोर से आवाज करता है। जिससे की सभी चिड़िया और जंगली जानवर यह आवाज सुन खेत में नहीं आते है। जिससे बिना किसी मेहनत के खेतो की रखवाली भी हो जाती है।
खेत में नहीं दिखेगी एक भी चिड़िया! किसान ने पक्षियों को भगाने का भिड़ाया गजब का जुगाड़, देखे वीडियो
View this post on Instagram
ये भी पढ़े- भयंकर गर्मी में भी नहीं होगा टंकी का पानी गर्म! जल्द अपनाये यह जुगाड़, अब मिलेगा गर्म पानी से छुटकारा
इस जुगाड़ से नहीं पड़ेगी दिन-रात खेत की रखवाली करने की जरूरत
किसानों ने चिड़ियों से फसल बचाने के लिए यह नायाब तरीका निकाला है. खाली डिब्बे से आने वाली जोर की आवाज सुनकर आस-पास बैठी चिड़ियां उड़ जाती हैं. सिर्फ एक छोटी ट्रिक से किसान या उनके परिवार के मेंमर को पूरा दिन खेत में खड़े होने की जरूरत नहीं होगी |
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को Jugaadu_life_hacks नामक व्यक्ति द्वारा शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘आसान तरीका…’ सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो को अब तक हजारो लोगो द्वारा देखा गया है। इस वीडियो पर अब तक 1000 से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो।
<p>The post खेत में नहीं दिखेगी एक भी चिड़िया! किसान ने पक्षियों को भगाने का भिड़ाया गजब का जुगाड़, देखे वीडियो first appeared on Gramin Media.</p>