New Nokia C12 Smartphone : चोरी छिपे लांच हो रहा Nokia का चार्मिंग लुक smartphone, कम कीमत में दमदार कैमरा क्वालिटी, डिज़ाइन देख खरीदने के लिए ललचाएगा दिल। Nokia कंपनी सबसे किफायती स्मार्टफोन को लांच करने की तैयारी कर रही है। नोकिआ स्मार्ट फोन का नाम Nokia C12 हो सकता है। Nokia C12 स्मार्टफोन में शानदार कैमरा और दमदार बैटरी बैकअप दिया जा सकता है।
नोकिआ C12 स्मार्टफोन का शानदार डिस्प्ले
डिस्प्ले की बात की जाये तो Nokia C12 स्मार्टफोन में HD Plus रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.3-inch का डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। Nokia C12 स्मार्टफोन में ऊपर वॉटरड्रॉप नॉच और नीचे की तरफ मोटी चिन दी गई है। Nokia C12 स्मार्ट फोनमें IP52 रेटेड डस्ट और स्प्लैश प्रूफ के साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़िए – मार्केट में महफिले लूटने आ रहा POCO का चकाचक 5G स्मार्टफोन, जबरदस्त फीचर्स और कैमरा क्वालिटी, डिज़ाइन ने मचा दिया बवाल
नोकिआ C12 स्मार्टफोन के प्रोसेसर की डिटेल्स
प्रोसेसर की बात की जाये तो Nokia C12 smart फोन में 1.6GHz Unisoc SC9863A OCTA CORE प्रोसेसर का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। Nokia C12 स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी स्लॉट के साथ 2 जीबी की रैम और 64 जीबी internal स्टोरेज सपोर्ट देखने को मिल सकता है। Nokia C12 स्मार्ट फोन में एंड्राइड 12 Go एडीशन का सपोर्ट देखने को मिल सकता है।
नोकिआ C12 स्मार्टफोन के कैमरा क्वालिटी की जानकारी
कैमरा क्वालिटी की बात की जाये तो Nokia C12 स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सेल का सिंगल लेंस मिलता है, उसके साथ LED फ्लैश भी दिया गया है। Nokia C12 स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। Nokia C12 smart फोन में 3000mAh की रिमूवेबल बैटरी भी देखने को मिल सकती है।
ये भी पढ़िए – ASUS जल्द लांच करने जा रहा धाकड़ स्मार्टफोन, 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और जबरदस्त फीचर्स, बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के साथ बना रहा दीवाना
नोकिआ C12 स्मार्टफोन के फीचर्स
फीचर्स की बात की जाये तो Nokia C12 smart फोन में डार्क सियान, चारकोल और लाइट मिंट कलर के ऑप्शन दिए जाते है। Nokia C12 smartphone में डुअल सिम, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक, 4G VoLTE, Wi-Fi, bluetooth, GPS और माइक्रो USB पोर्ट का सपोर्ट देखने को मिल सकता है।