मथुरा, 14 मार्च (हि.स.)। पूरी दुनिया को अध्यात्म का संदेश देने वाली ब्रज भूमि में भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन होकर आने वाले लोगों की भी कमी नहीं है। उत्तर प्रदेश के औरैया में रहने वाली एक युवती ने भगवान कृष्ण से सात फेरे लेकर राधा और मीरा की श्रेणी में अब रक्षा ने भी अपना नाम जोड़ लिया है। जिसकी पूरे मथुरा वृंदावन में चर्चा का विषय बनी हुई है।
प्रदेश के औरैया जिले की रहने वाली रक्षा सोलंकी भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में ऐसी समाई कि वह विगत रात्रि को पूरी वैवाहिक रस्मों के साथ उन्हीं की हो गई। वृंदावन घूमने के दौरान श्रीकृष्ण को ही सब कुछ मान बैठी रक्षा ने विगत रात्रि को उनसे विवाह रचा लिया। श्रीकृष्ण की प्रतिमा को गोद में लेकर सात फेर लिए और विवाह की सभी रस्में निभाई गईं। उसके साथ परिवार व अन्य लोगों को दावत भी दी गई। रक्षा सोलंकी औरैया के बिधूना कस्बे की रहने वाली हैं।
मंगलवार को पिता रणजीत सोलंकी ने बताया कि जुलाई 2022 में बेटी रक्षा उनके साथ वृंदावन आईं थी और अपना सब कुछ कन्हैया को मान बैठीं। तभी से वह ठाकुर जी के साथ शादी की रट लगाए हुई थी। बेटी को श्रीकृष्ण भक्ति में लीन देख माता-पिता उसकी बात नहीं टाल सके। रक्षा सोलंकी ने 11 मार्च को औरैया में अपने रिश्तेदारों की मौजूदगी में भगवान कृष्ण की मूर्ति के साथ शादी कर ली। रक्षा एमए के बाद एलएलबी की पढ़ाई कर रहीं हैं। पिता पूर्व प्रधानाचार्य हैं। उनके चार बच्चे हैं, जिनमें 3 बेटियां और एक बेटा है। रक्षा सोलंकी ने कहा कि उसे पिछले काफी समय से सपने आ रहे हैं कि भगवान कृष्ण उनके पास आए हैं और उसके गले में वरमाला डालीं। शादी के लिए चारों ओर से सामाजिक दबाव बन रहा था तो कन्हैया के साथ ही शादी कर ली।
रक्षा के पिता कवि और पूर्व प्रधानाचार्य हैं
रक्षा ने एमए के बाद एलएलबी की पढ़ाई करने के लिए एंट्रेंस का एग्जाम दिया है। पिता रणजीत सिंह सोलंकी पूर्व प्रधानाचार्य हैं। वह कवि भी हैं। उनके 4 बच्चे हैं। जिनमें 3 बेटियां और 1 बेटा है। रक्षा बीच की बेटी है। बड़ी बहन का नाम अनुराधा और छोटी का नाम शिखा है। भाई का नाम आनंद सोलंकी है।