TVS Raider 125: 125cc सेगमेंट में लांच हुई TVS की नई Sporty लुक वाली Raider 125, माइलेज और फीचर्स में है सबका बाप, 100cc की कीमत में 125cc का मजा। टीवीएस ने अपनी रेडर 125 को भारतीय बाजार में 19 अक्टूबर 2022 को कई नए फीचर्स के साथ अपडेट करते लांच कर दिया है। टीवीएस भारत में एक मशहूर ऑटो ब्रांड जो की अपने कम्पीटिटर को कड़ी टक्कर देता है। टीवीएस कंपनी ने अब मार्किट के अंदर अपनी टीवीएस रेडर 125CC की बाइक को लांच कर दिया है।
ये भी पढ़े- झरने में जाते ही पानी पानी हो गयी Mahindra Scorpio-N, खरीदने से पहले एक बार जरूर देखे यह वीडियो
देखे TVS Raider 125 का लुक और डिज़ाइन
सबसे पहले इस बाइक के डिज़ाइन के बारे में बात करते हैं इस बाइक के डिज़ाइन की अगर बात करें तो ये बाइक देखने में बेहद ही आकर्षक और स्पोर्टी लगती है। इस बाइक को देखने में ये बाइक मस्कुलर जैसी लगती है ये बाइक आपको देखने में टीवीएस अपाचे जैसी लगेगी इस बाइक के फ्यूल टैंक को अगर देखने तो इस बाइक का फ्यूल टैंक भी देखने में काफी शानदार और मस्कुलर लगता है। हम आपको बताने जा रहे है इस बाइक के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स, कीमत, और माइलेज के बारे में सम्पूर्ण जानकारी।
यंग जनरेशन के लिए परफेक्ट बाइक साबित हो सकती है
किसी भी यंग जनरेशन के लिए ये बाइक बिलकुल परफेक्ट बाइक होने वाली है यंग लोग इस बाइक को सबसे ज्यादा खरीद सकते हैं क्यूंकि ये बाइक देखने में काफी शानदार और स्टाइलिश लगती है।
TVS Raider 125 में मिल रहा है गजब का माइलेज
टीवीएस रेडर 125 की माइलेज की बात करें तो ये बाइक 125 cc सेगमेंट में काफी अच्छी माइलेज देती है कंपनी इस बाइक की माइलेज 67 Kmpl की माइलेज क्लेम करती है। TVS Raider 125 बाइक को कंपनी ने ऑलरेडी लांच कर रखा है कंपनी ने बस अब इस बाइक को और नए अपडेट के साथ लांच किया है जिसमे कंपनी TFT डिस्प्ले और भी छोटे–छोटे अपडेट के साथ मार्किट में लेके आयी है।
TVS Raider 125 के शानदार स्पेसिफिकेशन्स और इंजन
ये भी पढ़े- Royal Enfield का गेम बजाने आयी Yezdi की ये धांसू Adventure बाइक, पावरफुल इंजन और 3 राइडिंग मोड के साथ देखे कीमत और फीचर्स
TVS Raider 125 के नए स्मार्ट फीचर्स
TVS Raider 125 की कीमत
इस बाइक के प्राइस की अगर बात करें तो इस बाइक का प्राइस भी आपको काफी किफायती देखने को मिलेगा इस बाइक में आपको तीन वैरिएंट देखने को मिलेंगे जिनका प्राइस भी अलग–अलग है अगर हम बात करे कीमत की तो इसकी कीमत ज्यादा नहीं है 100cc की कीमत में 125cc वाली बाइक का मजा आप ले सकते है।
<p>The post 125cc सेगमेंट में लांच हुई TVS की नई Sporty लुक वाली Raider 125, माइलेज और फीचर्स में है सबका बाप, 100cc की कीमत में 125cc का मजा first appeared on Gramin Media.</p>