Most wicket Taker in IPL history: इस खिलाड़ी के नाम हैं IPL में सबसे ज्यादा विकेट, देखे सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट। IPL दुनिया की सबसे बड़ी T20 क्रिकेट लीग है, IPL की लोकप्रियता पूरी दुनिया में हैं आज हम आपको इस जुड़ी एक रोचक बात बताने वाले है। आईपीएल में आपने अब तक एक से बढ़कर एक गेंदबाज देखे है। पर क्या आप जानते है आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट किस बॉलर के है और किस बॉलर ने सबसे तेज 100 विकेट लिए अगर नहीं तो निचे लिखे हुए लेख को अंत तक पढ़े
यह भी पढ़े:- IPL 2023: हैरी ब्रूक के शतक ने किया KKR का हाल बेहाल, एक बार फिर ईडन गार्डन में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम बनी विजेता
IPL में सबसे फास्ट 100 विकेट लेने वाला गेंदबाज
Kagiso Rabada: आईपीएल में अब सबसे कम पारियों में 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड कगिसो रबाडा के नाम पर दर्ज हो गया है, जिन्होंने लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ते हुए सिर्फ 64 पारियों में इस मुकाम को हासिल किया.आईपीएल के 16वें सीजन के 18वें लीग मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) टीम का हिस्सा तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ रिद्धिमान साहा का विकेट लेने के साथ एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया है. अब आईपीएल में सबसे तेज 100 विकेट अपने नाम करने के मामले में रबाडा पहले स्थान पर आ गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के नाम पर था.
यह भी पढ़े:- लाड़ली बहना योजना के लिए सरकार करवा रहीं ई-केवाईसी, अब इस तरह भरे जायेंगे आवेदन फार्म
सबसे तेज 100 IPL विकेट लेने वाले गेंदबाज की लिस्ट
IPL 2023 में सर्वाधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज (Most wicket Taker in IPL history)
1. ड्वेन ब्रावो – 183 विकेट (161 मैच)
2. यजुवेंद्र चहल – 171 विकेट (133 मैच)
3. लसिथ मलिंगा – 170 विकेट (122 मैच)
4. अमित मिश्रा – 166 विकेट (154 मैच)
5. रविचंद्रन अश्विन – 159 विकेट (186 मैच)
6. पियूष चावला – 157 विकेट (166 मैच)
7. सुनील नरेन – 155 विकेट (150 मैच)
8. भुवनेश्वर कुमार – 154 विकेट (147 मैच)
9. हरभजन सिंह – 150 विकेट (163 मैच)
10. जसप्रीत बुमराह – 145 विकेट (120 मैच)
<p>The post इस खिलाड़ी के नाम हैं IPL में सबसे ज्यादा विकेट, देखे सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट first appeared on Gramin Media.</p>