फिल्म MS धोनी तो आपको सभी देखी होगी,इस फिल्म ने सबका दिल जीत लिया था. इसे पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का कमाल कहें या फिर सुशांत सिंह राजपूत का दमदार अभिनय. इस फिल्म की हर किसी के दिल में एक खास जगह है. तो क्या आपको इस फिल्म में नजर आईं बाल कलाकार स्विनी खारा याद हैं? इस फिल्म में इस एक्ट्रेस ने धोनी की बड़ी बहन के बचपन का किरदार अदा किया था. अब ये एक्ट्रेस इतनी बड़ी हो गई हैं कि उन्होंने सगाई कर ली है।
MS धोनी की ऑनस्क्रीन बहन ने की सगाई,बहुत जल्द लेंगे फेरे,देखिये एक्ट्रेस की खूबसूरतPHOTOS
स्विनी खारा ने 2007 में आई अमिताभ बच्चन और तब्बू की फिल्म ‘चीनी कम’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था. इस फिल्म से स्विनी खारा ने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी. उसके बाद 2016 में ये एक्ट्रेस ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में नजर आई थीं
MS धोनी की ऑनस्क्रीन बहन ने की सगाई,बहुत जल्द लेंगे फेरे,देखिये एक्ट्रेस की खूबसूरतPHOTOS
स्विनी खारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इस एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की कई सारी फोटोज शेयर की हैं. स्विनी इन फोटोज में किसी परी से कम नहीं लग रही हैं
स्विनी खारा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड उर्विश देसाई से सगाई की है. इन फोटोज में ये कपल काफी क्यूट लग रहा है. अब ये फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से छा गई हैं
इस एक्ट्रेस की सगाई का फंक्शन काफी ग्रैंड था. स्विनी खारा डार्क पिंक कलर का एम्बेलिश्ड गाउन पहने बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस एक्ट्रेस के मंगेतर ने उन्हें घुटनों पर बैठकर एकदम फिल्मी स्टाइल में अंगूठी पहनाई
स्विनी के मंगेतर उर्विश ब्लैक शेरवानी में नजर आए. वह इंडियन आउटफिट में काफी ज्यादा हैंडसम लग रहे हैं. ये दोनों एक-दूसरे की आंखों में आंखें डाल रोमांस करते भी दिखे
स्विनी और उर्विश अपनी सगाई में काफी खुश नजर आ रहे हैं. इस कपल ने इस मौके पर हाथों में हाथ डाल रोमांटिक डांस भी किया.
इन फोटोज को शेयर करते हुए ये एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर लिखती हैं “ मैं तो कागज की अंगूठी बनाकर भी तुमसे शादी कर सकती हूं.” इन फोटोज पर कई सारे सेलेब्स ने कमेंट कर इस कपल को बधाई दी है
‘बालिका वधू’ फेम अविका गोर ने भी स्विनी खारा को बधाई देते हुए इस एक्ट्रेस की फोटोज पर प्यार लुटाया है. इन फोटोज पर कुछ ही देर में ढेर सारे व्यूज और लाइक्स आ चुके हैं.