MP Budget 2023 टॉपर छात्राओं को मिलेगी स्कूटी,बढ़ेगी MBBS सीटे शिक्षक विभाग में होगी भर्तियां,पढ़े बड़े ऐलान मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने अपना आखिरी बजट पेश कर दिया है. इस बजट में महिलाओं, युवाओं और किसानों को लेकर कई बड़े एलान किए गए हैं,300000 करोड़ के पार ले जाएंगे बजट’वहीं इससे पहले हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के बजट को लेकर कहा था,एक जमाना था जब मध्य प्रदेश का बजट केवल 21,000 करोड़ रुपए हुआ करता था. हम इसे बढ़ाकर 279000 करोड़ रुपए लेकर गए और इस बार हम 300000 करोड़ रुपए के पार ले जाएंगे बता दें कि सीएम शिवराज ने वित्त वर्ष 2021-2022 में पेश किए गए बजट की भी जमकर तारीफ की थी,आइये जाने किन किन बातो को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया गया!
MP Budget 2023 टॉपर छात्राओं को मिलेगी स्कूटी,बढ़ेगी MBBS सीटे शिक्षक विभाग में होगी भर्तियां,पढ़े बड़े ऐलान
Read Also: एमपी दुग्ध व्यवसायी का बड़ा निर्णय इंदौर में 1 मार्च से बढे Milk Rate,जाने
मुख्यमंत्री शिवराज ने वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा को बधाई देते हुए कहा था कि प्रदेश का सकल घरेलू उत्पाद में लगातार इजाफा हो रहा है. राज्य का सकल घरेलू उत्पाद 11 लाख 69 हजार चार करोड़ रुपए हो गया है, जो पिछले साल 9 लाख 76 हजार 281 करोड़ रुपए था. उन्होंने कहा था कि मध्यप्रदेश देश में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है!
Budget में महिलाओं के लिए सौगात
शिवराज सरकार ने अपने चुनावी बजट में महिलाओं का पूरा ख्याल रखा है. अपने बजट में प्रदेश की महिलाओं के लिए पांच बड़े एलान किए हैं, जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए 660 करोड़ रुपये की घोषणा समेत छात्राओं को स्कूटी देना है.
पहला चीता प्रदेश बना Mp
वित्त मंत्री ने कहा कि युवाओं को स्वावलंबी बनाना सरकार की योजना है. उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश देश का पहला चीता प्रदेश बन गया है.
2 साल में 17 हजार टीचर्स की भर्ती होगी
छिंदवाड़ा विश्व विद्यालय का नाम राजा शंकर शाह रखा गया,दुग्ध उत्पादन में एमपी टॉप थ्री में,दो साल में 17 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती, किसान कल्याण के लिए 3 हजार 200 करोड़ का प्रावधान
खेल विभाग को मिलेंगे 738 करोड़
वित्त मंत्री ने कहा कि खेल विभाग को 738 करोड़ का प्रावधान है. खेलो का पिछले साल से ज्यादा बजट रखा गया. स्पोर्ट्स टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके अलावा 109 रेल्वे ओवर ब्रिज सहित 354 पुल बनेंगे. पुल और सड़कों के लिए 10154 करोड़ का प्रावधान है!
MP Budget 2023 टॉपर छात्राओं को मिलेगी स्कूटी,बढ़ेगी MBBS सीटे शिक्षक विभाग में होगी भर्तियां,पढ़े बड़े ऐलान
बढ़ेंगी MBBS सीटें
MBBS सीट 2 हजार 55 से बढ़ाकर 3 हजार 605 की जाएंगी
नवीन मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना के तहत 12वीं क्लास फर्स्ट डिविजन से पास करने वाली छात्राओं को ई-स्कूटी दी जाएगी इंदौर और भोपाल में मेट्रो रेल के लिए 710 करोड़ रु. का बजट लाडली लक्ष्मी योजना के लिए 929 करोड़ रु महिला स्व सहायता समूहों के लिए 660 करोड़ रु. देंगे
देश की GDP में मध्य प्रदेश का महत्वपूर्ण योगदान
बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश देश की जीडीपी में मध्यप्रदेश का बड़ा योगदान है. एमपी में प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है.
44 लाख बालिकाओं को पहुंचा लाभ
बजट घोषणा के दौरान वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बताया कि लाडली लक्ष्मी योजना के तहत राज्य की 44 लाख से ज्यादा बालिकाओं को लाभ पहुंचा है.