Viral Animal news: बिल्ली को बचाने के लिए कुए में कूद गया बंदर, वीडियो देख आपकी भी आँखे भर आएगी। इंटरनेट पर सोशल मीडिया ने अपना एक अलग ही दबदबा बना लिया चाहे फिर वह इंस्टाग्राम फेसबुक या फिर यूट्यूब। जैसे ही हम ये वेबसाइट खोलते है वैसे ही कोई ना कोई वायरल न्यूज़ या वीडियो आपको दिखाई दे देता। ऐसा ही एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। जिसमें आपको एक बंदर और बिल्ली के बीच में एक अजब गजब प्यार देखने को मिल रहा है। आइए जानते हैं इस वीडियो के बारे में और भी बहुत कुछ….
ये भी पढ़े- चक्के तो है लेकिन पैडल नहीं है! बिलकुल हटके है इस अजीबोगरीब साइकिल को चलाने का तरीका, देखे वीडियो
बंदर और बिल्ली के बीच दिखा गजब का प्यार
जैसा कि आप इस वीडियो में देख पा रहे हैं एक बिल्ली जो कि एक छोटे से कुएं में गिरी हुई है। लाख कोशिश करने के बावजूद वह बाहर नहीं निकल पाए। तभी वहां उसे बाहर निकालने के लिए एक बंदर आता है और वह बिल्ली को कुएं से बाहर निकालने की हर कोशिश पूरी कर लेता है। लेकिन बंदर बिल्ली को बाहर नहीं निकाल पाता। वह उस बिल्ली को निकालने के लिए दूसरे बंदर की मदद मांगता है। लेकिन वह बंदर उनकी मदद नहीं करता।
लाख कोशिश करने पर भी बिल्ली को बाहर नहीं निकाल पाता बंदर
मदद नहीं मिलने के बाद वह फिर से कुएं में उतर जाता है और बिल्ली को गोद में उठाकर उसे बाहर फेंकने की कोशिश करता है। बंदर काफी छोटा है और बिल्ली भी उसके ही आकार की है तो वह बिल्कुल भी उसे बाहर नहीं निकाल पाता। उसके बाद जो होता है उसे देख आप भी कहोगे इंसानो से बेहतर तो जानवर है लोगो की मदद तो करना नहीं छोड़ते।
बिल्ली को बचाने के लिए कुए में कूद गया बंदर, वीडियो देख आपकी भी आँखे भर आएगी
Witness the most heartwarming monkey rescue ever! pic.twitter.com/zYuYxIkLme
— CCTV IDIOTS (@cctvidiots) April 16, 2023
ये भी पढ़े- Desi Jugaad साइकिल की मदद से मूंगफली छिलने का देसी जुगाड़! देखे उलटी साइकिल का कमाल
बिल्ली को बाहर निकालते ही बंदर बिल्ली को गले लगा लेता है
बंदर को बिल्ली को बाहर निकालने की कोशिश करता देख एक बच्ची वहां आती है फिर वह इस कुएं में उतरती है और बिल्ली को बाहर निकालती है। बिल्ली के बाहर आते ही बंदर खुश हो जाता है और उसे गले लगाकर बैठ जाता है। इसके बाद जब वह बच्ची बिल्ली को साफ करती है तो बंदर उसे गले लगाकर बैठ जाता है।
लोगो को काफी पसंद आ रहा है यह वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यह वीडियो CCTV IDIOTS द्वारा शेयर किया गया है। जिसे काफी लोगो द्वारा पसंद किया गया। इस वीडियो को अब तक लाखो लोगो द्वारा देखा जा चूजका है और साथ में इस पर आ रहे है लाखो कम्नेट्स।
<p>The post बिल्ली को बचाने के लिए कुए में कूद गया बंदर, वीडियो देख आपकी भी आँखे भर आएगी first appeared on Gramin Media.</p>