खुशबू से किसानों को मालामाल करेगा मोगरा, जानिए मोगरे की खेती से जुड़ी डिटेल। मोगरे का फूल बेहद खुशबूदार होता है, जिसके कारण इसका उपयोग गजरा, माला बनाने, सुगन्धित उत्पाद बनाने आदि में किया जाता है। इसके आलावा मोगरा अपनी खुशबू से किसी भी जगह का माहौल खुशनुमा कर देता है, जिससे उसकी विभिन्न कार्यक्रम और मंदिरों में बहुत ज्यादा मांग होती है। आजकल लोग खेती-बाड़ी के तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं क्योंकि खेती से काफी ज्यादा मुनाफा होने लगा है। ऐसे में आज हम आपको मोगरा के फूल के खेती के बारे में बताने वाले हैं जो कि आपको एक झटके में अमीर बना सकती है। आइये जानते है इसके बारे में
मोगरे की खेती
मोगरे के फूलों की मनमोहक सुन्दरता व खुशबू के कारण कई जगह इसका इस्तेमाल किया जाता है। खुशबू से किसानों को मालामाल करेगा मोगरा, जानिए मोगरे की खेती से जुड़ी डिटेल। इसके आलावा मोगरा में कई तरह के औषधीय गुण पाए जाते हैं और इसका इस्तेमाल शैंपू इत्र और साबुन बनाने में भी किया जाता है। आपको बता दें कि मोगरा का इस्तेमाल बालों को सिल्की बनाने में किया जाता है। यदि आप भी अपने मोगरे का फूल उगाना चाहते हैं, तो यहाँ जानिए इससे जुड़ी डिटेल
खुशबू से किसानों को मालामाल करेगा मोगरा, जानिए मोगरे की खेती से जुड़ी डिटेल
यह भी पढ़े :- Business Idea : नौकरी के टेंशन से मिलेगी राहत,अंडा बेचकर हर माह कमाए लाखो रूपये जानिए मुनाफा
मोगरे की खेती की जानकारी
खुशबू से किसानों को मालामाल करेगा मोगरा, जानिए मोगरे की खेती से जुड़ी डिटेल। यह एक सदाबहार झाड़ी है जो एक बार लगाने के बाद कई सालों तक फूलता रहता है। मोगरा का पौधा गर्म जलवायु में अच्छे से उगता है। गर्मी के मौसम में मोगरे के फूलों की अच्छी ग्रोथ होती है इसीलिए इस पौधे को गर्म मौसम वाले क्षेत्रों में साल भर किसी भी समय लगाया जा सकता है। आपके पास अगर अधिक जमीन नहीं है तो आपने छत पर गमले में मोगरा की खेती कर सकते हैं। इसके साथ ही साथ सही समय पर उसकी कटाई छटाई भी करनी होगी क्योंकि सही समय पर कटाई छटाई नहीं करने से मोगरा के फूलों पर काफी बुरा असर पड़ता है और ऐसे पेड़ों में फूल आना बंद हो जाते हैं।
इन चीजों की होगी आवश्यकता
यदि आप घर पर गमले या गार्डन में सुगन्धित मोगरे का पौधा लगाने के लिए सबसे अच्छी मिट्टी तैयार करना चाहते हैं तो उसके लिए आप 50% गार्डन या खेत की मिट्टी को ले सकते हैं। खुशबू से किसानों को मालामाल करेगा मोगरा, जानिए मोगरे की खेती से जुड़ी डिटेल। पहले उस मिट्टी को कुछ दिन के लिए धूप में रख दें, ताकि मिट्टी अच्छे से स्टरलाइज (रोगाणुरहित) हो जाए। अब इस मिट्टी में 30% गोबर खाद या वर्मी कम्पोस्ट और 10% कोकोपीट तथा 10% रेत मिला लें। इस प्रकार मोगरा की कटिंग लगाने के लिए पॉटिंग मिक्स तैयार है।
12 या 14 इंच के गमले में लगाना बेहतर है
खुशबू से किसानों को मालामाल करेगा मोगरा, जानिए मोगरे की खेती से जुड़ी डिटेल। मोगरा की कटिंग लगाने से पहले, कलम के निचले हिस्से को एलोवेरा जेल या फंगीसाइड पाउडर में डुबोएं और चुने गए गमले या ग्रो बैग की मिट्टी में दो इंच की गहराई में रोप दें। यदि आप इस प्लांट को गमले में लगाने की सोच रहे हैं, तो इसे लगभग 12 या 14 इंच के गमले में लगाना बेहतर है क्योंकि यह प्लांट झाड़ीदार होता है और ज्यादा क्षेत्र में फैलता है।
खुशबू से किसानों को मालामाल करेगा मोगरा, जानिए मोगरे की खेती से जुड़ी डिटेल
यह भी पढ़े :- 1000 लीटर से ज्यादा दूध देती है ये भैंस, करनी है मोटी कमाई तो जानिए इसकी ख़ासियत
ध्यान रखने योग्य बाते
यदि आप चाहते हैं कि मोगरे के पौधे में ज्यादा से ज्यादा फूल खिलें, तो आपको उसकी देखभाल भी काफी अच्छे से करनी होगी। खुशबू से किसानों को मालामाल करेगा मोगरा, जानिए मोगरे की खेती से जुड़ी डिटेल। इसके लिए ध्यान रहे की गमले में अधिक पानी न जमा होने दें। पौधों के लिए कम से कम दो-तीन घंटे की धूप जरूरी है। कटिंग के लिए सबसे अच्छा मौसम फरवरी है। साल में तीन बार (मार्च, अप्रैल और जून में) खाद दें। टरमाइट लगने पर क्लोरो फायर फोर्स का इस्तेमाल करें। इसके आलावा आपको बता दें कि कई बड़ी कंपनियां मोगरा के फूलों को लाखों रुपए की कीमत में खरीदती है क्योंकि इसका इस्तेमाल साबुन शैंपू इत्र और कई तरह की चीजों को बनाने में किया जाता है।