खूबसूरती में किसी अप्सरा से कम नहीं है मिथुन चक्रवर्ती को सड़क पर गिरी मिली बच्ची, दिखती है परियों सी खूबसूरत, दिलकश अदाओ ने इंटरनेट का बढ़ाया पारा देखे तस्वीरें। बॉलीवुड में कई ऐसे नाम फिल्म अभिनेता और अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने अपने बच्चों के अलावा अनाथालय से भी बच्चों को गोद लेकर उनके साथ जिंदगी यापन कर रहे है। इन्ही अभिनेताओं में से एक मिथुन चक्रवर्ती भी है। Actor मिथुन चक्रवर्ती के तीन बेटे और एक बेटी है। इन दिनों वह अपनी बेटी की खूबसूरती के वजह से सोशल मीडिया में छाए हुए है। आइये आपको बताते है कैसे मिथुन चक्रवर्ती की बेटी ने अपनी खूबूसरती से सबको दीवाना बना दिया है।
दिशानी चक्रवर्ती की खूबसूरती ने बनाया दीवाना
आपकी जानकारी के लिए बता दे अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की बेटी दिशानी चक्रवर्ती है लेकिन आपको बता दे dishaani चक्रवर्ती उनकी अपनी बेटी नहीं है। भले ही वह उसे लाड प्यार के साथ में रखते हो लेकिन यह बात सबको पता है कि दिशानी मिथुन चक्रवर्ती की अपनी बेटी नहीं है बल्किदिशानी को मिथुन चक्रवर्ती ने गोद लिया था। एक रात जब मिथुन चक्रवर्ती फिल्म की शूटिंग करके लौट रहे थे तब रास्ते में सड़क पर एक बच्चे की आवाज सुनाई पड़ी जो रो रही थी। अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने गोद ले लिया और हमेशा के लिए उसे अपने पास रख लिया था। मिथुन चक्रवर्ती की बेटी दिशानी चक्रवर्ती ने किसी अप्सरा के कम नहीं लगती है। दिशानी चक्रवर्ती की खूबसूरती ने सोशल मीडिया में तहलका मचा दिया है।
ये भी पढ़िए – कमाल की खूबसूरत है शत्रुघन सिन्हा की बहु तरुणा, दिलकश अदाओ से सोशल मीडिया में लगा रही आग, तस्वीरें देख आपका भी मचल जाएगा मन
दिशानी चक्रवर्ती लगती है परियो सी खूबसूरत
जानकारी के लिए बता दे Actor मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से एक हैं जो हमेशा ही अपने शानदार व्यवहार की वजह से सबके दिलो पर राज करते है। आपको बता दे 25 सालों के बाद मिथुन चक्रवर्तीको सड़क पर मिली बच्ची इतनी खूबसूरत हो गई है कि वह बॉलीवुड की दुनिया में भी कदम रख चुकी है। मिथुन चक्रवर्ती के अलावा तीनों भाई भी दिशानी को बहुत ज्यादा प्यार करते हैं और उन्हें सगी बहन से बढ़कर मानते हैं। दिशानी चक्रवर्ती की खूबसूरती को देखकर हर कोई दीवाना हो जाते है। दिशानी चक्रवर्ती की खूबसूरती देखकर लोगो के दिलो की धड़कने बढ़ने लग जाती है। मिथुन चक्रवर्ती की बेटी Dishaani चक्रवर्ती की खूबसूरती ने सबको घायल कर दिया है।
ये भी पढ़िए – खूबसूरती में इंद्र की परियो को मात देती है क्रिस गेल की पत्नी नताशा, हॉटनेस सोशल मीडिया में मचा रही बवाल, देखे वायरल तस्वीर
दिशानी चक्रवर्ती की खूबसूरती ने मचाया तहलका
आपको बता दे मिथुन चक्रवर्ती की खूबसूरत बेटी दिशानी चक्रवर्ती को जो कोई भी देखता है। वह उनका दीवाना हो जाता है। दिशानी चक्रवर्ती हद से ज्यादा खूबसूरत दिखती है। दिशानी चक्रवर्ती की जिंदगी को मिथुन चक्रवर्ती ने नया जीवन दान दिया है। मिथुन चक्रवर्ती को दिशानी चक्रवर्ती सड़कों पर मिली थी लेकिन मिथुन ने खुद इस बच्चे का पालन पोषण किया है। आज दिशानी चक्रवर्ती मिथुन के घर में बिल्कुल राजकुमारी वाली जिंदगी नजर आती है और जब भी लोग दिशानी चक्रवर्ती को देखते ही हर कोई उनके ऊपर लट्टू हो जाता है। दिशानी की खूबसूरती के सामने बड़ी से बड़ी एक्ट्रेस भी पानी भरती नजर आती है। दिशानी चक्रवर्ती की खूबसूरती और सादगी ने सबको दीवाना बना दिया है।