MG Hector SUV: 75 से ज्यादा फीचर्स के साथ लांच हुई MG की Luxury SUV, वॉइस कमांड फीचर के साथ Premium लुक, कहा लगे हो चक्कर में कोई नहीं है टक्कर में। MG Motor ने अपनी नेक्सट जनरेशन की Hector SUV की पहली झलक दिखा दी है. हालांकि, कंपनी ने इस वाहन के कीमत की घोषणा अभी नहीं की है. जानकारी के मुताबिक Auto Expo 2023 के दौरान इसकी कीमत पर से भी पर्दा उठ जाएगा. बता दें कि MG Motor ने Hector SUV की ही फर्स्ट जनरेशन कार के माध्यम से साल 2019 में भारतीय कार मार्केट में कदम रखा था.
ये भी पढ़े- मार्केट में अपना परचम लहराने आ रही है Tata की “काली चिड़िया”, कई एडवांस फीचर्स और लुक के आगे घुटने टेकेगी Hyundai Creta
MG Hector SUV का इंजन पावर
यह SUVअपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा टेक लोडेड कार है. कंपनी का दावा है कि नई Hector में भारत की सबसे बड़ी 14 इंच की एचडी पोर्ट्रेट इंफोटेनमेंट सिस्टम दी गई है. साथ ही इसमें 75 से अधिक फीचर्स और 100 वॉयस कमांड दिए गए हैं. अपने पिछले वैरिएंट की ही तरह MG Motor नेक्सट जनरेशन की Hector SUV में भी 1.5 लीटर पेट्रोल और 2.0 डीजल इंजन इस्तेमाल किया गया है.
भारत की पहली वॉइस कमांड से चलने वाली SUV
न्यू Hector SUV में लेवल 2 का ADAS सिस्टम दिया गया है. यह फीचर कार को हाई एंड एक्सपीरियंस प्रदान करता है. ADAS यानी Advanced Driver Assistance System. यह फीचर दुर्घटनाओं को कम करने के मकसद से लाया गया था. यह रडार बेस्ड टेक्नोलॉजी है, जिसे आप भविष्य की ड्राइवरलेस कार की पहली कड़ी भी मान सकते हैं. विजन-बेस्ड एल्गोरिद्म पर कार ड्राइव करने में मदद करेगी. माहौल को देखते हुए यह फीचर खुद ही कार को कंट्रोल करता है, जिससे एक्सीडेंट से बचा जा सके.
MG Hector SUV का लुक
नई एमजी हेक्टर में 18 इंच का डुअल टोन अलॉय व्हील दिया गया है, जो कि इसके साइड प्रोफाइल को बेहतर लुक प्रदान करता है. वहीं, एसयूवी के पीछे टेलगेट पर एलईडी कनेक्टेड टेल लैंप्स दिए गए हैं, जो कि रियर प्रोफाइल को कवर करता है.
सनरूफ के साथ आरामदायक सीटें और स्टाइलिश लुक
पैनोरमिक सनरूफ वाली कारों का डिमांड तेजी से बढ़ा है. इसी डिमांड को देखते हुए कंपनी ने इस कार में न्यू टचस्क्रीन कंट्रोल के साथ पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है. ये कार के लुक को और शानदार बना रहा है. कंपनी के मुताबिक यह कार 5, 6 और 7-सीटर ऑप्शन के साथ 8 बॉडी पेंट में उपल्बध होगी. ये सीटें आरामदायक और स्टायलिश दी गई हैं, जो कार के इंटीरियर लुक को और शानदार बना रही हैं.
MG Hector का पहला मॉडल कब हुआ था लांच
2019 में भारत में खुद को स्थापित करने के बाद Hector एमजी मोटर इंडिया का पहला वाहन था. माना जा रहा है कि नेक्सट जनरेशन की Hector SUV 5-सीटर एसयूवी हुंडई क्रेटा, टाटा हैरियर, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक और वीडब्ल्यू टाइगन को टक्कर देती नजर आएगी.
MG Hector SUV में मिलेंगे 75 से भी ज्यादा स्मार्ट फीचर्स
इस वाहन में वॉक अवे लॉक/अप्रोच अनलॉक, न्यू एलईडी कनेक्टेड ब्लेड टेल लैंप, न्यू इंटेलिजेंट टर्न इंडिकेटर, एंटी-थेफ्ट इमोबिलाइजेशन, न्यू टचस्क्रीन कंट्रोल के साथ पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल की, ग्रुप ट्रैवलिंग मोड , मल्टी लैंग्वेज टर्न बाय टर्न वॉयस गाइडेंस. इसके अलावा ट्रैफ़िक जैम असिस्ट (TJA) के साथ लेवल 2 का ADAS सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं.
ये भी पढ़े- मात्र 7,999 रुपये में ख़रीदे Tecno का गेमिंग प्रोसेसर वाला धांसू स्मार्टफोन, तगड़ी बैटरी के साथ 128GB स्टोरेज, कम कीमत में बम फीचर्स
MG Hector SUV के सेफ्टी फीचर्स की हम बात करे तो
सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें 6 एयरबैग, एक 360-डिग्री HD कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP),ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), हिल असिस्ट कंट्रोल (HAC), सभी चार-पहिया डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक (EPB)और फ्रंट पार्किंग सेंसर दिए गए हैं.
वॉइस फीचर से 5 भाषाओं में दे सकते है कमांड
नई एमजी हेक्टर में कंपनी ने वॉयस कमांड फीचर्स को अपडेट किया है. कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी इंग्लिश, हिंदी, तमिल, पंजाबी और मराठी सहित कुल 5 भाषाओं में कमांड लेने में सक्षम है. इसके अलावा इसमे MapMyIndia नेविगेशन दिया गया है, जिससे आप आसानी से ट्रैवेल कर सकते हैं.
MG Hector SUV की अनुमानित कीमत
जानकारी के मुताबिक MG Motor ऑटो एक्सपो 2023 में Hector SUV हेक्टर प्लस फेसलिफ्ट की कीमत घोषणा कर सकता है. नए फीचर्स और अपडेट की वजह से इसकी कीमत हेक्टर के मौजूदा मॉडल से ज्यादा होने की संभावना है. MG Hector की की कीमत 14.15 लाख रुपये से शुरू होती है.
<p>The post 75 से ज्यादा फीचर्स के साथ लांच हुई MG की Luxury SUV, वॉइस कमांड फीचर के साथ Premium लुक, कहा लगे हो चक्कर में कोई नहीं है टक्कर में first appeared on Gramin Media.</p>