Maruti की WagonR मार्केट में परचम लहराने आ रही है 7 Seater के ऑप्शन में, किलर लुक और लग्जरी फीचर्स से देगी Innova को चुनौती, अपनी एक से बढ़कर एक कार लॉन्च करने में लगी हुई है। देश में मारुति अर्टिगा 7 सीटर गाड़ी में सबसे अच्छी बिकती है। अब इसी को आगे बढ़ाते हुए मारुति सुजुकी ने अपने सीटर वैगन आर को ऑटो शो में पेश किया है।
इसके फीचर्स और लुक लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रहे है। यह काफी कम कीमत में लॉन्च होगी और जल्द ही इसे भारत में भी बेचने के लिए लाया जाएगा। यह कार अपने आप में बहुत ही खास है क्योंकि मारुति की वैगन आर देश की बेस्ट सेलिंग कार में से एक है। हर महीने इसके हजारों यूनिट्स बिकते है। लोगों को इसका माइलेज और फीचर काफी पसंद आता है। इसी को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस कार का सेवन सीटर वेरिएंट भी लोगों को काफी पसंद आएगा।
यह भी पढ़े:- मार्केट में हाहाकार आ रही Tata Nano Electric, ग्राहकों का इंतजार होगा खत्म जल्द डैशिंग लुक के साथ दिखेगी मार्केट में
Maruti Suzuki WagonR 7 Seater मॉडल के बारे में
Maruti Suzuki WagonR 7 Seater के मॉडल ने फीचर्स और लुक से जीता सबका दिल कंपनी ने पीछे की ओर 2 सीट्स लगा रखे हैं। इसके लुक में ज्यादा बदलाव ना करते हुए इसे बेहद सिंपल रखा गया है। बीते कई वर्षों से सेवन सीटर वैरीअंट में मारुति सुजुकी काम कर रही है और उसी का नमूना है कि आज हमें वेगनआर का सेवन सीटर मॉडल देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़े:- Maruti Alto के नये लुक से उड़ेगी Tata Punch की नींदे, लग्जरी फीचर्स और 34Kmpl के शानदार माइलेज के साथ फिर रखेगी जलवा बरकरार
इन बदलावों के साथ आएगी Maruti Suzuki WagonR 7 Seater
जानकारियों के मुताबिक वैगन आर के इंटीरियर में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। कंपनी से कई शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च करेगी। नई वेगन आर सेवन सीटर में पेट्रोल के साथ-साथ डीजल इंजन का भी विकल्प मिल सकता है। इसमें अगर डीजल इंजन दिया गया तो वह os लीटर का दिन सिलेंडर होगा, जिसे पहले सिलेरियो में इस्तेमाल किया जा चुका है। जबकि पेट्रोल इंजन अर्टिगा वाला हो सकता है।
<p>The post Maruti की WagonR मार्केट में परचम लहराने आ रही है 7 Seater के ऑप्शन में, किलर लुक और लग्जरी फीचर्स से देगी Innova को चुनौती first appeared on Gramin Media.</p>