मारुती की पॉपुलर कार तगड़े फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ इतनी सी कीमत में मचा रही ग़दर माइलेज भी 30 के पार। देश में सबसे पॉपुलर हैचबैक कारों में मारुति स्विफ्ट का नाम शामिल है। यह सालों से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है। मारुति सुजुकी ने पॉपुलर हैचबैक सेगमेंट में अब स्विफ्ट सीएनजी लॉन्च कर दी है, जिससे कि ग्राहकों को एक और शानदार ऑप्शन मिल गया है। तो चलिए आपको बताते है मारुति सुजुकी स्विफ्ट एस-सीएनजी की कीमत, इंजन और माइलेज की कंप्लीट डिटेल।
इसके साथ ही बता दे कि,मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपनी बेस्ट सेलिंग हैचबैक कारों में से एक स्विफ्ट को हाल ही में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी के साथ लॉन्च किया था। मारुति सुजुकी स्विफ्ट एस-सीएनजी को दो शानदार वेरिएंट वीएक्सआई और जेडएक्सआई में पेश किया था। पिछले महीने यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में तीसरे पायदान पर रही है। बीते महीने इसकी 16,440 यूनिट्स बिकी हैं।
यह भी पढ़े :- मारुती की इस 7 सीटर कार ने मचा दी तबाही! बिकी इतनी की देखती रह गयी महंगी से महंगी कार लुक फीचर्स देख आप…
मारुति स्विफ्ट वीएक्सआई सीएनजी के स्पेसिफिकेशन
मारुति स्विफ्ट वीएक्सआई सीएनजी के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो स्विफ्ट सीएनजी में इसमें Manual ट्रांसमिशन के साथ 1197 cc इंजन दिया गया है।यह 1197 cc इंजन 76.43bhp@6000rpm की पावर और 98.5nm@ 4300rpm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को दिया गया है। मारुती का दावा है कि यह प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में मोस्ट फ्यूल एफिसिएंट और पावरफुल सीएनजी कार है। Maruti Swift VXI CNG 30.9 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
मारुती की पॉपुलर कार तगड़े फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ इतनी सी कीमत में मचा रही ग़दर माइलेज भी 30 के पार
मारुती की पॉपुलर कार तगड़े फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ इतनी सी कीमत में मचा रही ग़दर माइलेज भी 30 के पार। मारुति स्विफ्ट सीएनजी के फीचर्स की बात करे तो Maruti Swift VXI CNG में कंपनी ने एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एंड्रॉयड ऑटो और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील,फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स, फॉग लाइट्स, पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग जैसे फीचर्स को दिया गया है।
यह भी पढ़े :- Mahindra के इस सस्ती SUV के आगे Bolero भी फेल,धड़ाधड़ हो रही बिक्री लुक-फीचर्स भी जबर्दस्त
मारुती की पॉपुलर कार तगड़े फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ इतनी सी कीमत में मचा रही ग़दर माइलेज भी 30 के पार। इस वेरिएंट में 9 कलर मैतेलिक सिल्की सिल्वर, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, सॉलिड फायर रेड, मैटेलिक मैग्मा ग्रे, पर्ल आर्कटिक व्हाइट मिडनाइट ब्लैक, पर्ल metallic lucent ऑरेंज, पर्ल metallic मिडनाइट ब्लू, पर्ल आर्कटिक व्हाइट पर्ल metallic मिडनाइट ब्लू and सॉलिड फायर रेड रेड with पर्ल मिडनाइट ब्लैक कलर का ऑप्शन दिया गया है।मारुति स्विफ्ट वीएक्सआई सीएनजी की कीमत की बात करे तो Maruti Swift VXI CNG की एक्स शोरूम कीमत (दिल्ली) 7,77,000 रुपये है जो ऑन रोड होने के बाद 8,72,740 रुपये हो जाती है।