Innova की दहशत छू मंतर कर देगी Maruti की न्यू Xl7 MPV, Luxury लुक के साथ दमदार इंजन, लल्लनटॉप फीचर्स से देगी Fortuner को पटखनी सुजुकी XL7 का डिजाइन काफी हद तक XL6 जैसा ही नजर आ रहा है. इसके फ्रंट में XL6 के जैसे शार्प हेडलैंप्स दिए गए हैं।
Maruti Suzuki XL7 New Look
यह भी पढ़े- डैशिंग लुक के साथ Mahindra Scorpio ने रखे मार्केट में कदम, नये नवेले फीचर्स और दमदार इंजन के साथ अब Innova की होगी…
XL6 से मिलता जुलता रहेगा XL7 का लुक
मारुति सुजुकी एमपीवी सेगमेंट में अर्टिगा और XL6 के बाद अब एक और नई कार लॉन्च करने वाला है। इस कार को XL6 के प्रीमियम वर्जन के रूप में देखा जा रहा है और कंपनी इसे XL7 के नाम से लॉन्च कर सकती है. गाड़ीवाड़ी की रिपोर्ट के मुताबिक, कार के लॉन्च होने से पहले ही इसके इंटिरियर, डिजाइन से लेकर कीमत तक की जानकारी लीक हो गई है. ये जानकारी इंडोनेशिया में एक प्राइवेट इवेंट के दौरान सामने आईं हैं।
यह भी पढ़े- दिल की धड़कने चार गुना बड़ा देगा Mahindra Bolero का किलर लुक, झन्नाटेदार फीचर्स और दमदार इंजन, अब Maruti को आयेगा हार्टअटेक
Maruti Suzuki XL7 Powerfull Engine
जानिए Maruti Suzuki XL7 के दमदार इंजन के बारे में
कार में 1.5-litre K15B माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलेगा। जो कि 6000rpm पर 104hp की पावर और 4,400rpm पर 138Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा. साथ ही नई एक्सएल7 में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलेगा।
Maruti Suzuki XL7 Design And Colour Option
Maruti Suzuki XL7 में आपको देखने को मिलेंगे कई सरे कलर ऑप्शन
कार का डिजाइन काफी हद तक XL6 जैसा ही नजर आ रहा है. इसके फ्रंट में XL6 के जैसे शार्प हेडलैंप्स दिए गए हैं. कार की LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, हॉरिजॉन्टल सेंट्रल एयर डैम भी XL6 जैसे ही हैं. हालांकि कार के ग्रिल में जो सिल्वर की जगह ब्लैक इंसर्ट्स दिए गए हैं, वो इसे XL6 से अलग बनाते हैं. XL7 के डुअल-स्पोक 16 इंच के अलॉय व्हील्स का डिजाइन भी अलग है. XL7 में आपको डुअल टोन कलर स्कीम मिलेगी. इसका बेस बॉडी पेंट में ऑरेंज और रेड है और कॉन्ट्रास्ट के तौर पर रूफ, विंग मिरर्स और पिलर्स को ब्लैक कलर का दिया गया है.
Maruti Suzuki XL7 New Look Features
Maruti Suzuki XL7 में आपको देखने को मिलेंगे कई सारे नए नवेले फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो सुजुकी एक्सएल7 में 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कार्बन फाइबर डैशबोर्ड ट्रिम, फ्रंट और सेकेंड रो के लिए चार्जिंग, बीच वाली रो के लिए स्टैंडर्ड सेंटर आर्मरेस्ट, लेदर रैप स्टियरिंग व्हील्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन/स्टॉप के साथ कीलेस एंट्री, वेंटिलेटेड कप होल्डर, रिवर्सिंग कैमरा, ISOFIX चाइल सीट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।
Maruti Suzuki XL7 New Look Showroom Price
जानिये Maruti Suzuki XL7 की क्या हो सत्की है कीमत
रिपोर्ट के मुताबिक, सुजुकी एक्सएल7 को Zeta, Beta और Alpha वेरिएंट में उतारा जाएगा और इसकी कीमत 12 लाख से 14 लाख रुपए के बीच होगी।
<p>The post Innova की दहशत छू मंतर कर देगी Maruti की न्यू Xl7 MPV, Luxury लुक के साथ दमदार इंजन, लल्लनटॉप फीचर्स से देगी Fortuner को पटखनी first appeared on Gramin Media.</p>