Innova को मार्केट से नव दो ग्यारह कर देगी Maruti की न्यू MPV, स्टेंडर्ड फीचर्स और दमदार इंजन, लुक में देगी Fortuner को टक्कर आपको बता दें कि मारुती अपने MPV सेगमेंट में अर्टिगा और XL6 के बाद अब एक नई MPV लांच करने वाली है। इसको Maruti Suzuki XL7 के नाम से लांच किया जाएगा। इंडोनेशिया के एक इवेंट में यह जानकारी मिली है कि इसके फीचर्स लीक हो चुके हैं। अतः अब तक Maruti Suzuki XL7 की जो भी जानकारी सामने आई है। उसको देखते हुए हम आपको बताते हैं कि इस MPV में आपको क्या क्या फीचर्स मिलने वाले हैं।
यह भी पढ़े- TATA की गाड़ियों पे काल बनके टूटी Mahindra की न्यू Bolero, अनोखे फीचर्स के साथ दमदार इंजन, दबंगई लुक से बनेगी बारातियों के लिए…
Maruti Suzuki MPV XL7 Launch
अब तक मिली जानकारी के अनुसार यह MPV आपको Zeta, Beta और Alpha वेरिएंट में उपलब्ध होगी। जहां तक इसकी कीमत की बात है तो यह कहा जा रहा है कि यह MPV आपको 12 से 14 लाख रुपये में उपलब्ध हो सकेगी। कंपनी ने इसमें 1.5-litre K15B माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन को दिया है। यह इंजन 6000rpm पर 104hp की पावर जेनरेट करता है। इस MPV में आपको 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है।
यह भी पढ़े- Fortuner को तहस-नहस कर देगी Mahindra की न्यू Scorpio, दबंगई लुक के साथ दमदार इंजन, फीचर्स ऐसे जैसे कभी देखे न हो
Maruti Suzuki MPV XL7 के अमेजिंग फीचर्स
इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
. इसमें कार्बन फाइबर डैशबोर्ड ट्रिम, फ्रंट और सेकेंड रो के लिए चार्जिंग की सुविधा दी गई है।
. बीच वाली रो के लिए स्टैंडर्ड सेंटर आर्मरेस्ट, लेदर रैप स्टियरिंग व्हील्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा इसमें दी गई है।
. वेंटिलेटेड कप होल्डर, रिवर्सिंग कैमरा, ISOFIX चाइल सीट जैसे फीचर्स इसमें दिए गए हैं।
. इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे कई फीचर्स भी इसमें दिए गए हैं।
Maruti Suzuki MPV XL7 का किलिंग लुक
इसके फ्रंट में शार्प हेडलैंप्स दिए गए हैं।
. कार की LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, हॉरिजॉन्टल सेंट्रल एयर डैम भी XL6 जैसे दिए गए हैं।
. कार के ग्रिल में ब्लैक कलर के क इंसर्ट्स दिए गए हैं।
. इसमें डुअल-स्पोक 16 इंच के अलॉय व्हील्स का डिजाइन बी काफी अलग है।
. यह आपको डुअल टोन कलर स्कीम में मिलती है। इसका बेस बॉडी पेंट ऑरेंज और रेड है।
<p>The post Innova को मार्केट से नव दो ग्यारह कर देगी Maruti की न्यू MPV, स्टेंडर्ड फीचर्स और दमदार इंजन, लुक में देगी Fortuner को टक्कर first appeared on Gramin Media.</p>